---Advertisement---

JSSC-CGL पेपर लीक मामला: हाईकोर्ट ने CBI जांच की याचिका खारिज की, नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश

On: December 4, 2025 8:59 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) परीक्षा में कथित पेपर लीक विवाद पर झारखंड हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने इस मामले में CBI जांच की मांग वाली याचिका को खारिज करते हुए आयोग को नियुक्ति प्रक्रिया तुरंत पूरी करने का निर्देश दिया है। कोर्ट के इस निर्णय के बाद राज्यभर में हजारों अभ्यर्थियों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है।

क्या कहा हाईकोर्ट ने?

पिछली सुनवाई में राज्य सरकार, JSSC, सफल और असफल अभ्यर्थियों के पक्ष सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। अब अदालत ने साफ कहा है कि CBI जांच की जरूरत नहीं है और आयोग अपने स्तर पर प्रक्रिया को आगे बढ़ाए। इसके साथ ही कोर्ट ने नेपाल में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहे 10 छात्रों के परीक्षा परिणाम पर रोक भी लगा दी है।

परीक्षा से जुड़े विवाद की पृष्ठभूमि

पहली CGL परीक्षा 28 जनवरी 2023 को आयोजित हुई थी, लेकिन पेपर लीक की शिकायतों के बाद इसे रद्द कर दिया गया। इसके बाद सितंबर 2024 में दोबारा परीक्षा कराई गई। प्रशासन ने सख्त सुरक्षा व्यवस्था की थी, फिर भी पेपर लीक की शिकायतें सामने आईं। इसी को लेकर CBI जांच की मांग की गई थी, जबकि राज्य सरकार ने CID को जांच का आदेश दिया था।

अभ्यर्थियों में खुशी का माहौल

हाईकोर्ट के आदेश के बाद JSSC-CGL में सफल हुए उम्मीदवारों में उत्साह है। अब उन्हें परिणाम जारी होने और जल्द नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है। कई महीनों से अनिश्चितता में फंसा यह विवाद अब खत्म होता दिख रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

जमशेदपुर:ऑल झारखंड संगीत प्रतियोगिता में साउथ प्वाइंट स्कूल,पटमदा की शिक्षिका एवं छात्रा का उत्कृष्ट प्रदर्शन

रेल मंत्री से मिले संजय सेठ, नई ट्रेनें चलाने और फेरा बढ़ाने का किया आग्रह

नितिन गडकरी से मिले सांसद विष्णु दयाल राम, गढ़वा-पलामू में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं पर की चर्चा

सीएम हेमंत सोरेन से असम आदिवासी समन्वय समिति भारत के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, समुदाय की पहचान, अधिकार और भविष्य पर हुई चर्चा

झारखंड सहित देशभर में किसान विरोधी बीज विधेयक और बिजली विधेयक के खिलाफ है किसान – प्रदीप गुड़िया

रांची–लखनऊ के बीच नई ट्रेन की घोषणा, राजधानी एक्सप्रेस अब रोज चलेगी