---Advertisement---

JSSC Constable Recruitment: कांस्टेबल के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें आवेदन का तरीका

On: December 23, 2023 10:19 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

JSSC Constable Recruitment 2024:- झारखंड में कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं। इसको लेकर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने अधिसूचना भी जारी कर दिया है। ये भर्ती 4919 कांस्टेबल के पदों पर आयोजित किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 15 जनवरी 2024 से हो रही है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 14 फरवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तारीख 16 फरवरी है। परीक्षा का सिलेबस वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।

शैक्षणिक योग्यता

इच्छुक उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से दसवीं पास होना अनिवार्य है।

आयु सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2019 से की जाएगी जबकि न्यूनतम आयु की गणना 1 अगस्त 2023 से होगी। होमगार्ड जवानों को 50 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। होमगार्ड को अधिकतम उम्र सीमा में पांच साल की छूट दी जाएगी। होमगार्ड के पदों पर अभ्यर्थी नहीं मिलने पर उन पदों पर गैर होमगार्ड के अभ्यर्थियों से भरा जाएगा।

परीक्षा शुल्क

सामान्य वर्ग (UR) के उम्मीदवार को 100 रुपये परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी (SC) और एसटी (ST) वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपये है।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार का सबसे पहले फिजिकल टेस्ट होगा, जो क्वालिफाइंग नेचर का होगा। इसे पास करने वाले कैंडिडेट का मेडिकल टेस्ट होगा। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा दो घंटे की होगी, जिसमें दो पत्रों से 3-3 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। पहला पत्र जनजातीय भाषा का ज्ञान और दूसरा पत्र सामान्य ज्ञान, हिंदी भाषा और न्यूमेरिकल का होगा। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जारी भर्ती अधिसूचना को पढ़ें।

ऐसे करें आवेदन

• उम्मीदवार सब से पहले ऑफिसियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा अपनी पात्रता की जांच करें।
• अब अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें।
• मांगी गई सभी जरूरी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
• सभी दस्तावेजों को अपलोड करें।
• आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
• अब आवेदन फाॅर्म को सबमिट करें।

• सबमिट करने के बाद आवेदन फाॅर्म का एक प्रिंट निकाल कर भविष्य की जरूरत के लिए अपने पास रखें।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now