JSSC Recruitment 2024: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग, रांची के तहत फील्ड वर्कर के कुल 510 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाना होगा। इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त 2024 से शुरू हो गई है। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 31 अगस्त 2024 तक का समय दिया गया है। इस भर्ती के लिए एग्जाम फीस जमा करने की आखिरी तारीख 2 सितंबर 2024 है।
पदों का विवरण
• सामान्य वर्ग के लिए: 230 • अनुसूचित जाति वर्ग के लिए: 133 • अनुसूचित जनजाति के लिए: 44 • आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के लिए : 45 • पिछड़ा वर्ग के लिए : 7
• आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए: 51
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या शैक्षणिक संस्थान से मैट्रिकुलेशन (10वीं पास) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए पुरूष उम्मीदवारों की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं महिला उम्मीदवारों की आयु 18 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी/ एसटी उम्मीदवारों को 50 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
ऐसे करें आवेदन
• आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- jssc.nic.in पर जाना होगा। • वेबसाइट की होम पेज पर Latest Recruitments के लिंक पर क्लिक करें। • इसके बाद Jharkhand Swasthya Karyakarta (Field Worker) Recruitment 2024 के लिंक पर जाना होगा। • अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स फीड करके रजिस्ट्रेशन कर लें। • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।