जमशेदपुर :जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत एम. ई.स्कूल रोड मछली मोहल्ला निवासियों ने फोन के माध्यम से सेवा ही लक्ष्य संस्था के अध्यक्ष मानिक मलिक बताया कि डिजिटल बिजली मीटर के नाम पर अवैध वसूली प्राइवेट कम्पनी द्वारा किया जा रहा है।

यह शिकायत मिलते सेवा ही लक्ष्य संस्था के अध्यक्ष मानिक मलिक अविलम्ब उक्त स्थान पर पहुंच कर डिजिटल मीटर लगाने वाले को कर्मचारी को चेताया और सहायक अभियंता जुगसलाई (विदुत विभाग ) को फोन के माध्यम अवगत कराया।
साथ ही स्थानीय लोगो जानकारी दी कि डिजिटल मीटर के नाम पर कोई शुल्क नही देना है।










