जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में जंगल टाइगर फुटबॉल टीम के द्वारा जेएसए लीग मैच में जमशेदपुर यूथ को 2 गोल से हराया। दोनों ही गोल साहिल मार्डी के द्वारा किया गया ।
यह जंगल टाइगर का तीसरी जीत है यह फुटबॉल टीम कीताडीह ग्राम सभा की ओर से संचालित की जाती है।
इस टीम को सहयोग करने में और आगे बढ़ाने में स्वरूप मुर्मू जोगिंदर राव नीरज गुड़िया मुखिया मनोज मुर्मू नाथू मुंडा ईडन टोपनो संजय बारला सुरेश सोरेन रोशन पूर्ति इत्यादि का जंगल टाइगर फुटबॉल टीम को आगे बढ़ाने में बहुत ही सहयोग रहा है।