चाईबासा: पथ निर्माण कार्य का जायजा लेने गये जूनियर इंजीनियर राजकुमार बेक के साथ साइट पर संवेदक के द्वारा कथित रूप से अभद्रता, गाली-गलौज, मारपीट मोबाइल तोड़ने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में चीफ इंजीनियर से शिकायत की गई है।
आरोप में कहा गया है कि उनके साथ गये असिस्टेंट इंजीनियर के साथ भी बदसलूकी की गयी। मारधाड़ और बदसलूकी का इल्जाम लगाया गया है। आरोप संवेदक अशोक कुमार के दो बेटों और दो मुंशियों पर लगा है। संवेदक अशोक कुमार के बेटों के नाम रघुवीर प्रधान और रवि रंजन प्रधान बताये गये।
इस पूरी वारदात की शिकायत ग्रामीण कार्य विभाग के चीफ इंजीनियर से की गयी है। वहीं, बात झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ तक पहुंची।
जिसके बाद विभाग की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से मामले में निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की गयी है। साथ ही संवेदक को झारखंड में ब्लैक लिस्ट करने का आग्रह किया है।
शिकायत पत्र के जरिये बताया गया है कि चाईबासा PMJSY फेज 3 के तहत पैकेज संख्या JH-P3-22-23-WSM-08 पथ MRL-02 मेरालसाई से तंगरमोर का निरीक्षण करने अधिकारी गये हुए थे। अधिकारियों में नोवामुंडी के वर्क सब डिविजन के असिस्टेंट इंजीनियर और कुमारडुनगी प्रशाखा के जूनियर इंजीनियर राजकुमार बेक शामिल थे। दोनों ने पथ निर्माण कार्य का निर्क्षण किया। मौके पर एग्रीमेंट के हिसाब से निर्माण कार्य की गुणवत्ता बहुत बढ़िया नहीं थी। इल्जाम है कि वहां मौजूद संवेदक के लोगों से जब इस बारे में पूछा गया तो वे लोग भड़क उठे। बदसलूकी करने लगे। देखते ही देखते गाली-गलौज और मारधाड़ शुरू कर दी। इतना ही नहीं, जूनियर इंजीनियर राजकुमार बेक का मोबाइल फोन छीना और पटक कर तहस-नहस कर दिया। मामले में झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ के महासचिव का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिये। संघ का कहना है कि कार्यस्थल पर कार्य निष्पादन करवाने की स्तिथि में ऐसी अप्रिय घटना अभियंताओं का मनोबल गिराती है, जिसका झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ पुरजोर विरोध करती है।