चाईबासा:पथ निर्माण का जायजा लेने गए जूनियर इंजी० के साथ मारपीट, बदसलूकी,मोबाइल तोड़ा, मामला मंत्री तक पहुंचा
चाईबासा: पथ निर्माण कार्य का जायजा लेने गये जूनियर इंजीनियर राजकुमार बेक के साथ साइट पर संवेदक के द्वारा कथित रूप से अभद्रता, गाली-गलौज, मारपीट मोबाइल तोड़ने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में चीफ इंजीनियर से शिकायत की गई है।
आरोप में कहा गया है कि उनके साथ गये असिस्टेंट इंजीनियर के साथ भी बदसलूकी की गयी। मारधाड़ और बदसलूकी का इल्जाम लगाया गया है। आरोप संवेदक अशोक कुमार के दो बेटों और दो मुंशियों पर लगा है। संवेदक अशोक कुमार के बेटों के नाम रघुवीर प्रधान और रवि रंजन प्रधान बताये गये।
इस पूरी वारदात की शिकायत ग्रामीण कार्य विभाग के चीफ इंजीनियर से की गयी है। वहीं, बात झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ तक पहुंची।
जिसके बाद विभाग की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से मामले में निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की गयी है। साथ ही संवेदक को झारखंड में ब्लैक लिस्ट करने का आग्रह किया है।
- Advertisement -