झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस एसएन पाठक ने जीयर स्वामी जी महाराज का दर्शन कर लिया आशीर्वाद,कहा: देश के महान संत का चातुर्मास्य व्रत हो रहा यह पूरे राज्य के लिए गौरव की बात है

On: September 3, 2023 8:34 AM

---Advertisement---
शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस एसएन पाठक शनिवार को गढ़वा व्यवहार न्यायालय के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश शरण सिंह सहित कई पदाधिकारियों के साथ श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के चातुर्मास्य स्थल श्री बंशीधर नगर प्रखंड के पाल्हे जतपुरा गांव पहुंचे। यहां श्री जीयर स्वामी जी महाराज का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। जस्टिस एसएन पाठक ने अपने पैतृक गांव में स्थित प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार के विषय में चर्चा की और मार्गदर्शन मांगा। उन्होंने मंदिर जीर्णोद्धार के बाद उद्घाटन समारोह में जियर स्वामी जी महाराज को शामिल होने का अनुरोध किया।
मौके पर जस्टिस एसएन पाठक ने कहा कि झारखंड राज्य का श्री बंशीधर नगर सौभाग्यशाली है कि देश के महान संत श्री जीयर स्वामी जी महाराज का चातुर्मास्य व्रत व श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ हो रहा है। यह पूरे राज्य के लिए गौरव की बात है। यहां के लोग बड़े भाग्यवान है कि महान संत श्री जीयर स्वामी जी महाराज का नित्य प्रतिदिन आशीर्वचन प्राप्त कर रहे हैं। उस मौके पर उपस्थित डीसी शेखर जमुआर की अगुवाई में समिति के पदाधिकारियों ने जस्टिस एसएन पाठक को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
समिति के पदाधिकारियों ने उस मौके पर उपस्थित गढ़वा व्यवहार न्यायालय के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश शरण सिंह, एसपी अंजनी कुमार झा, नगर ऊंटारी व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार त्रिपाठी को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। उस मौके पर समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र चौबे उर्फ लाल चौबे, उपाध्यक्ष अमित कुमार शुक्ला, मथुरा राम, उपसचिव कैप्टन सुनील कुमार चौबे, लेखा प्रभारी धीरेन्द्र चौबे, सह मीडिया प्रभारी राधेरमण चौबे, उमेश शुक्ला, नीलू चौबे, नवनीत शुक्ला समेत समिति के कई अन्य लोग उपस्थित थे।