---Advertisement---

कदमा की महिला ने बागबेड़ा के अमित रंजन पर जान से मारने की धमकी, मारपीट यौन शोषण, मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया

On: July 27, 2025 5:00 PM
---Advertisement---

डीआईजी से शिकायत, अग्रिम जमानत याचिका रद्द होने के बावजूद खुलेआम घूम रहा है आरोपी

जमशेदपुर: बागबेड़ा निवासी कथित नेता अमित रंजन पर शहर की निवासी वैशाली कुमारी ने जान से मारने की धमकी, मारपीट, यौन शोषण और मानसिक प्रताड़ना जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए कोल्हान के डीआईजी और जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा और सख्त कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी खुलेआम घूम रहा है जबकि उसकी अग्रिम जमानत याचिका पहले ही खारिज हो चुकी है।


वैशाली कुमारी, जो कदमा थाना क्षेत्र की निवासी हैं, ने एक विस्तृत पत्र के माध्यम से कहा है कि उन्होंने 22 मार्च 2025 को कदमा थाना में एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस की लापरवाही के कारण उन्हें करीब डेढ़ महीने तक इंतजार करना पड़ा। अंततः कोल्हान डीआईजी के हस्तक्षेप के बाद 1.5 महीने की देरी से एफआईआर दर्ज हो सकी। मामला कदमा थाना कांड संख्या-37/2025 के रूप में दर्ज है।

महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी अमित रंजन ने उनके साथ शारीरिक, मानसिक और यौन शोषण किया, सिगरेट से जलाया और जबरन गर्भपात कराया। इतना ही नहीं, दूसरी महिला के साथ उसके खुलेआम अवैध संबंध भी रहे जिससे मानसिक यातना का सामना करना पड़ा।


एफआईआर दर्ज होने के बावजूद पुलिस कार्रवाई में गंभीर लापरवाही बरती गई। अनुसंधानकर्ता मंटू कुमार ने न केवल महिला को रात में थाने बुलाया बल्कि समय पर मेडिकल जांच भी नहीं कराई। बाद में सिटी एसपी के हस्तक्षेप से जांच अधिकारी बदले और मेडिकल कराया गया, लेकिन नए अनुसंधानकर्ता की ओर से भी निष्क्रियता बरती जा रही है।

महिला का आरोप है कि आरोपी अमित रंजन के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के बावजूद वह खुलेआम ‘पुलिस’ लिखा बोर्ड लगाकर वाहन से घूम रहा है। वहीं, कदमा थाना के सिपाही भीम कुमार पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं कि वह हर बार रेड की सूचना आरोपी के पिता अविनाश कुमार को पहले ही दे देते हैं, जिससे वह फरार हो जाता है। पीड़िता ने आरोपी, उसके सहयोगियों और पुलिसकर्मी के कॉल डिटेल्स की जांच की मांग की है।

इतना ही नहीं, 25 जून को अमित रंजन के साथी हरीराव शर्मा और नीरज कुमार ने एफआईआर वापस लेने की धमकी दी और छेड़खानी की कोशिश की। 4 जुलाई को कोर्ट से लौटते समय पीड़िता पर फिर हमला किया गया। हमलावरों में अमित रंजन और उसका एक अन्य साथी नीरज कुशवाहा शामिल थे, जो बाइक (नं. JH05DV-2346) से आए थे। एमजीएम अस्पताल से पीड़िता ने मेडिकल रिपोर्ट भी प्रस्तुत की, लेकिन अब तक जांच शुरू नहीं हुई है।

पीड़िता का कहना है कि आरोपी लगातार गवाहों को भी धमकी दे रहा है और उसके छोटे भाई को जान से मारने की धमकी दे चुका है। महिला ने कहा कि वह अपने जीवन से नहीं डरती, लेकिन अपने परिवार को खतरे में नहीं देख सकती। उसने आग्रह किया कि आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाए, पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच हो और गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

पीड़िता ने कहा, “यह सिर्फ एक महिला की लड़ाई नहीं है, बल्कि सिस्टम की साख और समाज में न्याय की भावना को पुनर्जीवित करने का सवाल है।”

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: राज्यस्तरीय पुरुष नसबंदी अभियान की शुरुआत, स्वास्थ्य मंत्री ने जागरुकता रथ को दिखाई हरी झंडी

अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद्द, दिल्ली ब्लास्ट के बाद AIU का बड़ा एक्शन

भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर सीसीएल मुख्यालय में मनाया गया जनजातीय गौरव दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

पलामू: जिम पार्टनरशिप विवाद ने लिया हिंसक रूप, बीजेपी–JKLM नेताओं में भिड़ंत, पुलिस पर भी हमला; 5 गिरफ्तार

उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए ब्लड शुगर लेवल, जानें कब हो जाती है डायबिटीज की समस्या

Delhi Blast: अल फलाह यूनिवर्सिटी परिसर से आतंकी साजिश में इस्तेमाल चौथी कार बरामद, मौके पर पहुंचा बम स्क्वॉड