---Advertisement---

कल्पना सोरेन ने जेल में की हेमंत से मुलाकात, कहा- 18 साल में पहली बार जन्मदिन पर साथ नहीं हैं पति

On: March 3, 2024 12:00 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

रांची :– 3 मार्च को कल्पना सोरेन का जन्मदिन है, ऐसे में रविवार की दोपहर वे अपने पति से मिलने के लिए रांची के बिरसा मुंडा जेल पहुंची. आवश्यक कार्य के बाद वह अपने पति हेमंत सोरेन से मिली और उनसे शुभकामनाएं लीं. हेमंत सोरेन की तरफ से कल्पना सोरेन को जन्मदिन के अवसर पर जेल में एक गुलदस्ता भी दिया गया.

हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद कल्पना सोरेन ने एक पर पोस्ट करते हुए यह लिखा है कि ‘आज मेरे जन्मदिन के अवसर पर हेमंत जी से जेल में मुलाकात की. हेमंत की तरफ से अप्रीतम पुष्प गुच्छ भी उन्हें मिला है.’ कल्पना ने ये भी अभी लिखा है कि ’18 वर्षों में यह पहला अवसर है जब जन्मदिन के अवसर पर हेमंत जी परिवार के साथ नहीं हैं.’ कल्पना ने केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि ‘केंद्र की भाजपा सरकार के षड्यंत्र की वजह से भले ही हेमंत जी को अपनी जनता से दूर हुए एक महीने से अधिक हो गए हैं. लेकिन जेल में रहने के बावजूद भी हेमंत सोरेन हरपल झारखंड और झारखंडियों के बारे में ही सोचते रहते हैं.’

कल्पना सोरेन के अनुसार ‘अगर भाजपा को लगता है कि एक झारखंडी योद्धा को षड्यंत्र के तहत परेशान करने की उनकी कोशिश कामयाब हो गयी है, तो यह उनकी बहुत बड़ी और भारी भूल है. हेमंत जी का संघर्ष, हेमंत जी का आत्मविश्वास, हेमंत जी का राज्यवासियों के प्रति अविचल प्रेम और समर्पण को देख झारखंड का हर घर एक ही उद्घोष कर रहा है, कि हेमंत है तो विश्वास है हेमंच है तो हिम्मत है.’

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now