---Advertisement---

कमला पसंद के मालिक की बहू ने की आत्महत्या, फंदे पर लटकी मिली लाश; सुसाइड नोट बरामद

On: November 26, 2025 11:47 AM
---Advertisement---

नई दिल्ली: दिल्ली के वसंत विहार इलाके में मंगलवार देर शाम एक हाई-प्रोफाइल परिवार से जुड़ी दर्दनाक घटना सामने आई। कमला पसंद और राजश्री पान मसाला ग्रुप के मालिक कमल किशोर की बहू दीप्ति चौरसिया (40) ने संदिग्ध परिस्थिति में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने घर से दीप्ति का शव चुन्नी के सहारे फंदे से लटका हुआ बरामद किया।

परिवार ने पुलिस को दी सूचना

जानकारी के अनुसार, घटना की खबर सबसे पहले परिवार के सदस्यों ने पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें सिर्फ इतना लिखा था- ‘प्यार नहीं, भरोसा नहीं।’ नोट में दीप्ति ने किसी भी व्यक्ति का नाम या प्रत्यक्ष दोषारोपण नहीं किया है।

2010 में हुई थी शादी, एक बेटा भी है

दीप्ति की शादी 2010 में कमल किशोर के बेटे अर्पित चौरसिया से हुई थी। दंपति का एक 14 वर्षीय बेटा है। परिवार कई वर्षों से दिल्ली में रह रहा है। वहीं, दीप्ति का मायका बिहार से जुड़ा है, जहां उनके पिता एक समय सक्रिय राजनीति में रहे थे।

शुरुआती जांच में घरेलू विवाद की पुष्टि नहीं

पुलिस फिलहाल मामले को आत्महत्या मानकर जांच कर रही है, हालांकि अभी तक किसी घरेलू विवाद, प्रताड़ना या किसी अन्य कारण की ठोस जानकारी नहीं मिली है। अधिकारियों के अनुसार, पुलिस हर संभावित पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

डिजिटल डेटा भी खंगाला जाएगा

पुलिस की कार्रवाई में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि दीप्ति और उनके पति अर्पित के रिश्तों से जुड़े तथ्यों, हाल की गतिविधियों, कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR), मोबाइल, लैपटॉप और अन्य डिजिटल सबूत की जांच की जाएगी। परिवार के दोनों पक्षों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।

पोस्टमॉर्टम और FSL रिपोर्ट से साफ़ होगी तस्वीर

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का मानना है कि रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों और समय को लेकर ज्यादा स्पष्टता मिलेगी। वहीं, सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग और प्रामाणिकता की जांच भी फोरेंसिक विशेषज्ञों से कराई जा रही है।

शांत स्वभाव के लिए जानी जाती थीं दीप्ति

परिवार और जानने वालों के अनुसार, दीप्ति बेहद शांत और संयमित स्वभाव की थीं। उनकी आत्महत्या की खबर परिवार और परिचितों के लिए बेहद चौंकाने वाली है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या वह पिछले कुछ समय से किसी मानसिक दबाव या अवसाद से गुजर रही थीं।

फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी

वसंत विहार थाना पुलिस ने बताया कि अभी जांच शुरुआती चरण में है। परिजनों से बातचीत, डिजिटल सबूतों की पड़ताल और FSL रिपोर्ट के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

इंडिया गेट पर प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन में हंगामा, कुख्यात नक्सली हिडमा के समर्थन में लगे नारे, पुलिस पर पेपर स्प्रे से हमला; 4 पुलिसकर्मी घायल

दिल्ली पुलिस और NCB की बड़ी कार्रवाई: 262 करोड़ की ड्रग्स जब्त, अमित शाह ने की तारीफ

Delhi Blast: आटा चक्की में अमोनियम नाइट्रेट पीसता था डॉ. मुजम्मिल, आतंकियों की विस्फोटक फैक्ट्री का बड़ा राज बेनकाब

‘मेरे अंग दान कर देना… कोई बच्चा मेरी तरह न झेले’, 10वीं के छात्र ने दिल्ली मेट्रो स्टेशन से कूदकर की आत्महत्या

लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई लाया गया भारत, दिल्ली एयरपोर्ट पर NIA ने किया गिरफ्तार

दिल्ली आतंकी हमले के संदिग्ध हमलावर डॉक्टर उमर मोहम्मद की पहली तस्वीर आई सामने