नई दिल्ली: दिल्ली के वसंत विहार इलाके में मंगलवार देर शाम एक हाई-प्रोफाइल परिवार से जुड़ी दर्दनाक घटना सामने आई। कमला पसंद और राजश्री पान मसाला ग्रुप के मालिक कमल किशोर की बहू दीप्ति चौरसिया (40) ने संदिग्ध परिस्थिति में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने घर से दीप्ति का शव चुन्नी के सहारे फंदे से लटका हुआ बरामद किया।
परिवार ने पुलिस को दी सूचना
जानकारी के अनुसार, घटना की खबर सबसे पहले परिवार के सदस्यों ने पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें सिर्फ इतना लिखा था- ‘प्यार नहीं, भरोसा नहीं।’ नोट में दीप्ति ने किसी भी व्यक्ति का नाम या प्रत्यक्ष दोषारोपण नहीं किया है।
2010 में हुई थी शादी, एक बेटा भी है
दीप्ति की शादी 2010 में कमल किशोर के बेटे अर्पित चौरसिया से हुई थी। दंपति का एक 14 वर्षीय बेटा है। परिवार कई वर्षों से दिल्ली में रह रहा है। वहीं, दीप्ति का मायका बिहार से जुड़ा है, जहां उनके पिता एक समय सक्रिय राजनीति में रहे थे।
शुरुआती जांच में घरेलू विवाद की पुष्टि नहीं
पुलिस फिलहाल मामले को आत्महत्या मानकर जांच कर रही है, हालांकि अभी तक किसी घरेलू विवाद, प्रताड़ना या किसी अन्य कारण की ठोस जानकारी नहीं मिली है। अधिकारियों के अनुसार, पुलिस हर संभावित पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
डिजिटल डेटा भी खंगाला जाएगा
पुलिस की कार्रवाई में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि दीप्ति और उनके पति अर्पित के रिश्तों से जुड़े तथ्यों, हाल की गतिविधियों, कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR), मोबाइल, लैपटॉप और अन्य डिजिटल सबूत की जांच की जाएगी। परिवार के दोनों पक्षों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।
पोस्टमॉर्टम और FSL रिपोर्ट से साफ़ होगी तस्वीर
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का मानना है कि रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों और समय को लेकर ज्यादा स्पष्टता मिलेगी। वहीं, सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग और प्रामाणिकता की जांच भी फोरेंसिक विशेषज्ञों से कराई जा रही है।
शांत स्वभाव के लिए जानी जाती थीं दीप्ति
परिवार और जानने वालों के अनुसार, दीप्ति बेहद शांत और संयमित स्वभाव की थीं। उनकी आत्महत्या की खबर परिवार और परिचितों के लिए बेहद चौंकाने वाली है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या वह पिछले कुछ समय से किसी मानसिक दबाव या अवसाद से गुजर रही थीं।
फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी
वसंत विहार थाना पुलिस ने बताया कि अभी जांच शुरुआती चरण में है। परिजनों से बातचीत, डिजिटल सबूतों की पड़ताल और FSL रिपोर्ट के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी।
कमला पसंद के मालिक की बहू ने की आत्महत्या, फंदे पर लटकी मिली लाश; सुसाइड नोट बरामद














