कांडी (गढ़वा): विश्रामपुर विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने कांडी प्रखंड के प्रसिद्ध पर्यटन एवं तीर्थ स्थल मां सतबहिनी झरना का निरीक्षण किया। उन्होंने आगामी लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान विधायक ने जेसीबी से सफाई कार्य की शुरुआत कराई और समिति के पदाधिकारियों के साथ व्रतियों के लिए स्थल, सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, टेंट सहित श्रद्धालुओं की सभी सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की।

विधायक ने कहा कि हमारा दृढ़ संकल्प है कि यह पावन स्थल और अधिक स्वच्छ, सुव्यवस्थित एवं दिव्य रूप में तैयार हो, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे निर्विघ्न भाव से छठ महापर्व का अनुष्ठान संपन्न कर सकें।














