झारखंड वार्ता संवाददाता
गढ़वा: जिले के कांडी प्रखंड अंतर्गत शिवपुर ग्राम निवासी सेवानिवृत्त भारतीय सैनिक सूबेदार मेजर अरविंद पांडेय के पुत्र अविनाश पांडेय ने भारतीय थल सेना में आर्मी पायलट अधिकारी बनकर जिले और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि को लेकर जिलेभर में गर्व और उत्साह का माहौल है।
अविनाश पांडेय ने देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से अपना प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण किया। 13 दिसंबर को आयोजित पासिंग आउट परेड में उन्हें स्टार लगाकर अधिकारी के रूप में भारतीय थल सेना में शामिल किया गया। इस गौरवपूर्ण क्षण के साक्षी उनके पिता अरविंद पांडेय और माता पूनम पांडेय भी बने।
अविनाश की प्रारंभिक शिक्षा बेंगलुरू स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल से हुई। बचपन से ही सेना में कार्यरत पिता से प्रेरणा लेकर उन्होंने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की तैयारी की और संघ लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2021 में आयोजित एनडीए परीक्षा में सफलता हासिल की। इसके बाद चार वर्षों के कठिन और अनुशासित प्रशिक्षण के उपरांत उन्हें भारतीय थल सेना में अधिकारी के रूप में नियुक्ति मिली।
चार साल के कठोर प्रशिक्षण के बाद अविनाश पांडेय को भारतीय थल सेना के एविएशन कोर में पायलट के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। उनके परिवार में एक भाई और एक बहन हैं। उनकी बहन अनन्या पांडेय वर्तमान में बेंगलुरू स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में कक्षा पांच की छात्रा हैं, जबकि माता पूनम पांडेय गृहिणी हैं।
अविनाश की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से शिवपुर गांव सहित पूरे गढ़वा जिले में खुशी की लहर है। शुभचिंतक, रिश्तेदार और मित्र लगातार फोन कर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। वर्तमान में अविनाश अपने माता-पिता के साथ बेंगलुरू स्थित आवास में रह रहे हैं, जबकि गढ़वा शहर के नहर रोड में भी उनका पारिवारिक आवास है।
यह सफलता न केवल अविनाश और उनके परिवार के लिए, बल्कि गढ़वा जिले के युवाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत बन गई है।
कांडी के लाल अविनाश पांडेय बने आर्मी पायलट अधिकारी, जिले का नाम किया रोशन













