नई दिल्ली: बीजेपी सांसद और उद्योगपति नवीन जिंदल की बेटी यशस्विनी जिंदल के विवाह समारोह में राजनीति और ग्लैमर का अनोखा संगम देखने को मिला। विवाह से पहले आयोजित संगीत समारोह में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी। भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत, तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) की सांसद सुप्रिया सुले एक ही मंच पर साथ नृत्य करती दिखाई दीं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में तीनों नेता ‘दीवानगी दीवानगी’ गाने पर मंच पर उत्साह के साथ प्रस्तुति देती नजर आईं, जबकि मेजबान नवीन जिंदल भी मंच पर मौजूद थे। यह दृश्य न सिर्फ मनोरंजक था, बल्कि अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं को एक ही मंच पर मस्ती करते हुए देखने का दुर्लभ क्षण भी था।
संगीत से ठीक पहले कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर रिहर्सल से जुड़ी पर्दे के पीछे की तस्वीरें साझा की थीं। फोटो में वे नवीन जिंदल, महुआ मोइत्रा और सुप्रिया सुले के साथ नृत्य अभ्यास करती दिखाई दीं। कंगना ने कैप्शन लिखा था, साथी सांसदों के साथ फिल्मी पल हा हा। नवीन जिंदल जी की बेटी की शादी के संगीत के लिए रिहर्सल कर रही हूं।
यशस्विनी जिंदल का विवाह 5 दिसंबर को शाश्वत सोमानी से संपन्न हुआ। शाश्वत, प्रतिष्ठित उद्योगपति संदीप सोमानी और सुमिता सोमानी के पुत्र हैं। विवाह समारोह नई दिल्ली में बड़े पैमाने पर आयोजित किया गया, जिसमें कई प्रतिष्ठित राजनीतिक नेताओं, उद्योग जगत के दिग्गजों और जिंदल परिवार के करीबी मेहमानों ने शिरकत की।
4 दिसंबर को आयोजित संगीत समारोह इस शादी का मुख्य आकर्षण बन गया। राजनीतिक मतभेदों को पीछे छोड़कर कंगना, मोइत्रा और सुप्रिया सुले का साथ में नृत्य करना मेहमानों के लिए भी एक यादगार क्षण रहा। राजनीतिक विविधता के बीच यह सांस्कृतिक एकता समारोह को और भी खास बनाती नजर आई।
यह विवाह न सिर्फ अपनी भव्यता के लिए चर्चा में रहा, बल्कि इसने भारतीय राजनीति के कई चेहरों को एक नए, दिलचस्प और सहज अंदाज में देश के सामने पेश किया।












