देवघर: मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद एवं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत शनिवार को झारखंड के देवघर पहुंचीं, जहां उन्होंने बाबा बैद्यनाथ धाम में पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। दिल्ली से देवघर एयरपोर्ट पहुंचने पर उनके आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। एयरपोर्ट से लेकर मंदिर परिसर तक प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आया।
बाबा धाम पहुंचने पर कंगना रनोट के साथ भाजपा नेता समरेश सिंह भी मौजूद रहे। मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी, ताकि दर्शन-पूजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। कंगना ने पारंपरिक तरीके से बाबा बैद्यनाथ की पूजा कर देश और प्रदेश की सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की।
पूजा-अर्चना के बाद मीडिया से बातचीत में कंगना ने कहा कि उन्हें बाबा बैद्यनाथ धाम आकर विशेष आध्यात्मिक अनुभूति हुई है। उन्होंने बताया कि इससे पहले वे देश के अन्य ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर चुकी हैं, लेकिन बाबा बैद्यनाथ धाम आने का यह उनका पहला अवसर है। उन्होंने इसे अपने लिए सौभाग्य की बात बताते हुए कहा कि यहां आकर उन्हें मन की गहरी शांति मिली है।
बाबा धाम में दर्शन-पूजन के बाद कंगना रनौत देवघर से दुमका के लिए रवाना हो गईं। दुमका पहुंचकर वे बाबा बासुकीनाथ दरबार में भी पूजा-अर्चना करेंगी। कार्यक्रम के अनुसार, बासुकीनाथ मंदिर में दर्शन के बाद वे पुनः देवघर लौट सकती हैं, जहां से देवघर एयरपोर्ट के माध्यम से दिल्ली के लिए प्रस्थान करने की संभावना है।
कंगना रनोट के देवघर और दुमका दौरे को लेकर श्रद्धालुओं और उनके प्रशंसकों में खासा उत्साह देखा गया। मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने उन्हें करीब से देखने की कोशिश की, वहीं प्रशासन की ओर से सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर पूरी सतर्कता बरती गई।














