कांके:अज्ञात बदमाशों ने युवती पर फेंका पेट्रोल,खौफ में लोग,पुलिस छानबीन में जुटी
रांचीः प्रदेश की राजधानी रांची के कांके इलाके में उस वक्त सनसनी मच गई। जब अज्ञात बदमाशों ने कांके और रातू थाना बॉर्डर स्थित एक चौक के पास एक युवती पर पेट्रोल फेंक हमला किया। लोगों में इस बात से दहशत फ़ैल गई कि युवती पर एसिड अटैक हुआ है। इलाज के लिए युवती को स्किन केयर अस्पताल में एडमिट कराया गया है। अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि एसिड नहीं पेट्रोल फेंका गया है।
रांची के रूरल एसपी, हेडक्वॉर्टर वन डीएसपी और कांके थानेदार मामले की तफ्तीश में जुटे हुए हैं. पुलिस अफसर अस्पताल पहुच कर मामले की जांच में जुटे हुए हैं।
बताया जा रहा है कि पेट्रोल फेंकने वाले मौके से तुरंत फरार हो गए, स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ने का प्रयास भी किया लेकिन वह भागने में कामयाब हो गए. मामले की जानकारी पुलिस को मिलती इससे पहले ही स्थानीय लोगों के द्वारा युवती को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
- Advertisement -