---Advertisement---

कानपुर: 13 और 8 साल के लड़कों ने किया 6 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप, चॉकलेट का लालच देकर ले गए थे साथ

On: September 11, 2025 3:22 PM
---Advertisement---

कानपुर: उत्तरप्रदेश के कानपुर में सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां 13 और 8 साल के दो नाबालिग किशोरों ने चॉकलेट का लालच देकर 6 साल की एक मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना लिया।

जानकारी के अनुसार यह घटना थाना जाजमऊ क्षेत्र के छबीले पुरवा की है। यहां रहने वाले 13 वर्षीय और 8 वर्षीय दो किशोरों की नीयत पड़ोस में रहने वाली 6 साल की मासूम बच्ची पर बिगड़ गई। उन्होंने बच्ची को अकेला पाकर उसे चॉकलेट का लालच दिया और बहला-फुसलाकर अपने साथ पास के ही एक सूने और बंद पड़े मकान में ले गए

उस सुनसान घर में दोनों ने मिलकर बच्ची के साथ दरिंदगी की। जब दर्द से कराहती बच्ची ने चिल्लाने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उसका मुंह दबा दिया ताकि उसकी आवाज बाहर न जा सके और कोई उनकी करतूत जान न पाए। किसी तरह दरिंदों के चंगुल से छूटकर मासूम बच्ची रोते-बिलखते अपने घर पहुंची। उसकी हालत देखकर मां घबरा गई। जब मां ने उससे प्यार से पूछा तो बच्ची ने अपने साथ हुई दरिंदगी की पूरी कहानी बताई, जिसे सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। घर में कोहराम मच गया और उन्होंने बिना देर किए तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी।

एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस फौरन मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी नाबालिग किशोरों को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ शुरू कर दी। एसीपी के निर्देश पर पीड़ित बच्ची को तत्काल मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भिजवाया गया।

पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। चूंकि आरोपी नाबालिग हैं, इसलिए उन्हें जुवेनाइल कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह भेजा जाएगा। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौरान किशोरों ने खुलासा किया कि वे अक्सर मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखते थे और उसी के प्रभाव में आकर इस घटना को अंजाम दिया। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now