---Advertisement---

कानपुर: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का मैनेजर ISI को देता था खुफिया जानकारी; यूपी ATS ने किया गिरफ्तार

On: March 19, 2025 5:14 PM
---Advertisement---

कानपुर: उत्तर प्रदेश एटीएस ने देश की सुरक्षा से जुड़ा एक बड़ा खुलासा करते हुए ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, कानपुर में तैनात जूनियर वर्क्स मैनेजर कुमार विकास को गिरफ्तार किया है। कुमार विकास पर आरोप है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की कथित महिला एजेंट ‘नेहा शर्मा’ के संपर्क में आकर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से जुड़ी गोपनीय और संवेदनशील सूचनाएं व्हाट्सएप और अन्य माध्यमों से साझा कर रहा था। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही एटीएस ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, हजरतपुर फिरोजाबाद में कार्यरत रविंद्र कुमार को इसी तरह की गंभीर गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान रविंद्र कुमार से मिली जानकारियों और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर एटीएस को पता चला कि कानपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में कार्यरत कुमार विकास भी इसी नेटवर्क से जुड़ा है। एटीएस द्वारा की गई पूछताछ में यह सामने आया कि कुमार विकास, निवासी थाना सट्टी, जनपद कानपुर देहात, जनवरी 2025 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के माध्यम से कथित पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा के संपर्क में आया। खुद को भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BHEL) में कार्यरत बताने वाली नेहा ने व्हाट्सएप पर विकास से बातचीत शुरू की। बातचीत को गोपनीय बनाए रखने के लिए लूडो गेम एप का भी इस्तेमाल किया जाता था, जिसमें चैटिंग की सुविधा का दुरुपयोग किया गया। जांच में यह भी सामने आया है कि नेहा शर्मा ने कुमार विकास को पैसों का लालच देकर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, कानपुर से जुड़े अत्यंत संवेदनशील दस्तावेज मंगवाए। इसमें फैक्ट्री में बनने वाले हथियारों व गोला-बारूद, उपकरणों के निर्माण संबंधी जानकारी, कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर, मशीनों के विवरण और प्रोडक्शन चार्ट शामिल थे। ये सभी सूचनाएं व्हाट्सएप व लूडो एप के जरिए पाकिस्तानी एजेंट तक पहुंचाई गईं। एटीएस ने अभियुक्त कुमार विकास के खिलाफ आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम (Official Secrets Act) सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में और कौन-कौन से कर्मचारी या व्यक्ति शामिल हो सकते हैं, इसकी जांच तेजी से की जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

13 साल पहले सांप के काटने से मरा घोषित हुआ था दीपू, गंगा में बहाया गया था शव,
अब पलवल के आश्रम से जीवित लौट आया; गांव में मचा हड़कंप!

मुरादाबाद: मदरसे में 13 वर्षीय छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट की मांग, एडमिशन-इंचार्ज गिरफ्तार

लखनऊ: DRDO के ब्रह्मोस मिसाइल प्रोजेक्ट इंजीनियर की संदिग्ध मौत, छुट्टी पर आए थे घर

वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को भारत रत्न देने की मांग, मैनपुरी के सामाजिक कार्यकर्ता ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

प्रयागराज में दिल दहला देने वाली वारदात: प्रेम-प्रसंग में धोखा देना युवक को पड़ा भारी, गुस्‍से में भाभी ने काट द‍िया प्राइवेट पार्ट और फ‍िर…

शामली में मुठभेड़… एक लाख का इनामी बदमाश नफीस ढेर; 34 से अधिक मामलों में था वांछित