---Advertisement---

‘कांतारा- चैप्टर 1’ ने रचा इतिहास: 809 करोड़ की कमाई के साथ बनी साल 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म, छावा को चटाई धूल

On: October 24, 2025 4:12 PM
---Advertisement---

Kantara- Chapter 1 Breaks Chhaava Record: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा- चैप्टर 1’ ने रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा रखा है। फिल्म ने न सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस बल्कि वर्ल्डवाइड स्तर पर भी नया इतिहास रच दिया है। दशहरा (2 अक्टूबर) पर रिलीज हुई इस फिल्म ने 21 दिनों के भीतर वो मुकाम हासिल कर लिया है, जो अब तक कोई दूसरी भारतीय फिल्म नहीं कर सकी थी।

‘छावा’ को पीछे छोड़ ‘कांतारा’ नंबर वन बनी

ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 809 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ ‘कांतारा- चैप्टर 1’ ने विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ (807 करोड़) को पीछे छोड़ते हुए साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म का ताज अपने नाम कर लिया है।

‘छावा’ इसी साल 14 फरवरी को रिलीज हुई थी और तबसे यह साल की सबसे बड़ी हिट मानी जा रही थी। मगर ‘कांतारा- चैप्टर 1’ के तीसरे हफ्ते की कमाई ने पूरी तस्वीर बदल दी।

तीन हफ्तों का शानदार प्रदर्शन

होम्बले फिल्म्स के प्रोडक्शन बैनर तले बनी इस फिल्म ने पहले दो हफ्तों में वर्ल्डवाइड 717 करोड़ रुपये की कमाई की थी। तीसरे हफ्ते में भी फिल्म की रफ्तार थमी नहीं और भारत में 38 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वहीं सिर्फ छह दिनों में 92 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई कर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली। कुल मिलाकर, फिल्म का अब तक का टोटल कलेक्शन 809 करोड़ रुपये पहुंच चुका है।

कम बजट में बना मेगा ब्लॉकबस्टर

खास बात ये है कि ‘कांतारा- चैप्टर 1’ का बजट मात्र 125 करोड़ रुपये था, लेकिन फिल्म ने अपनी लागत से 6 गुना ज्यादा कमाई करते हुए सुपरहिट फिल्मों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।

कहानी और स्टार कास्ट

यह फिल्म साल 2022 की सुपरहिट मूवी ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है। इस बार भी फिल्म का निर्देशन ऋषभ शेट्टी ने खुद किया है और वे मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। उनके साथ रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया भी अहम किरदारों में हैं।

‘कांतारा’ फ्रेंचाइज़ की नई उड़ान

‘कांतारा- चैप्टर 1’ की सफलता ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि भारतीय लोककथा आधारित सिनेमा को दर्शक आज भी खुले दिल से अपनाते हैं। शानदार सिनेमेटोग्राफी, लोक संगीत, और रहस्यमयी कहानी ने इसे एक कल्ट क्लासिक बना दिया है।

फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद अब दर्शक बेसब्री से ‘कांतारा- चैप्टर 2’ की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now