---Advertisement---

गढ़वा के कांवरियों को मॉल ऑफ रांची में नंगे पैर नहीं मिली एंट्री, मैनेजर ने गेट पर ही रोक दिया, VIDEO VIRAL

On: August 10, 2024 8:04 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) : राजधानी रांची के सबसे बड़े मॉल में कांवरियों को नहीं जाने दिया गया। मॉल के मैनेजर ने प्रोटोकॉल का हवाला देकर एंट्री गेट पर ही कावंरियों को रोक दिया, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इसका विरोध कर वीडियो बनाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल ये सभी शिव भक्त झारखंड के गढ़वा जिला अंतर्गत श्री बंशीधर नगर के रहने वाले हैं। जो देवघर में बाबा बैद्यनाथ को जलअर्पित करके लौट रहे थे। इसी क्रम में सभी कांवरियों ने रांची में फिल्म निर्माता प्रकाश झा के रातु रोड स्थित मॉल ऑफ रांची में खाली पैर चले गए।

इस वजह से कवारियों को घुसने नहीं दिया गया। नंगे पांव पहुंचे कांवरियां अपने लिए चप्पल और जरूरी सामान मॉल में खरीदना चाहते थे, लेंकिन मैनेजर ने प्रोटोकॅाल का हवाला देकर उनको अंदर नहीं जाने दिया गया। काफी देर तक इस मामल को लेकर मॉल के गेट पर कहासुनी होती रही लेकिन मॉल प्रबंधन नहीं माना। कई लोगों ने तर्क भी दिया कि ये शिव भक्त 80 किलोमीटर पैदल चल सकते है, लेकिन मॉल में नहीं चलने दिया जा रहा है।

इस पूरे मामले को कैमरे में कैद करने की कोशिश की गई तो उसे भी रोक दिया गया। लोगों को कहना था कि एक तरफ कांवरियों पर पुष्प वर्षा की जा रही है तो दूसरी ओर मॉल में कांवरियों को जाने नहीं दिया जा रहा है। भारी विरोध के बाद सुशांत चौबे समेत अन्य कांवरियों को रांची के मॉल में प्रवेश दिया गया। मैनेजर नीतीश अग्रवाल ने सफाई देते हुए कहा कि इन कांवरियों की सुरक्षा को देखते हुए मॉल में इंट्री नहीं दी गई, क्योंकि वे सभी नंगे पांव थे। ऐसे में वे लोग फर्श पर फिसल सकते थे। मॉल के प्रोटोकॉल में इसका विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी गई है।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

कृष्णा विश्वकर्मा बने बिशुनपुरा प्रखंड भाजपा मंडल अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में उत्साह

केतार में दिल दहला देने वाली वारदात: पति ने पत्नी की टांगी से हत्या कर फरार, गांव में दहशत का माहौल

श्री बंशीधर नगर: निर्माणाधीन फोर लेन पर भीषण हादसा, स्कॉर्पियो खड़े टैंकर व हाइवा से टकराई; 6 लोग गंभीर रूप से घायल

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण, बुजुर्गों के बीच बांटे गर्म कपड़े एवं आवश्यक सामग्री

श्री बंशीधर नगर में दर्दनाक हादसा: आईटीबीपी जवान की ट्रेन की चपेट में आकर मौत, छुट्टी में घर आए थे

रॉबर्ट्सगंज से धान कटाई से लौट रहे मजदूरों की पिकअप गरबांध घाटी में पलटी, मासूम बच्ची समेत 9 घायल, आठ रेफर