---Advertisement---

कपिल देव को नहीं दिया वर्ल्डकप फाइनल देखने का न्योता, ‘कभी-कभी लोग भूल जाते हैं’ – कपिल

On: November 19, 2023 3:26 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

Worldcup Final: IND vs AUS:- वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला देखने के लिए पूर्व क्रिकेटर कपिल देव नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद नहीं पहुंचे। भारतीय क्रिकेट टीम को पहली बार विश्व चैंपियन बनाने वाले दिग्गज कपिल देव ने कहा कि उन्हें मैच देखने के लिए नहीं बुलाया गया। जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने सभी पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तानों को इनिंग ब्रेक के दौरान सम्मानित करने की योजना बनाई है, ऐसे में पूर्व दिग्गज कपिल देव के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नहीं पहुंचने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। दिग्गज कपिल देव ने कहा कि “वह चाहते थे कि 1983 की पूरी टीम वहां हो, लेकिन कई बार लोग जिम्मेदारियों में अधिक व्यस्त होते हैं और वे भूल जाते हैं।”

https://twitter.com/wolfbaaz/status/1726127762963087408?t=JglypzCdP9kjc9Y5Z0o_IQ&s=19

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now