---Advertisement---

करुर भगदड़: अब तक 39 की मौत, 95 लोग अस्पताल में भर्ती; केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

On: September 28, 2025 9:15 AM
---Advertisement---

करुर (तमिलनाडु): तमिलनाडु के करुर में शनिवार को अभिनेता-से-राजनेता बने विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री काजहाम (TVK) की चुनावी रैली के दौरान भयावह भगदड़ मच गई। इस हादसे में अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 8 बच्चे और 16 महिलाएं शामिल हैं। घटना में घायल हुए करीब 95 लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

क्या हुआ था करुर में?

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, विजय के रैली स्थल पर पहुंचने में देरी हो गई। इस बीच बड़ी संख्या में लोग मंच के करीब आने की कोशिश करने लगे और अचानक भगदड़ मच गई। तमिलनाडु के डीजीपी जी. वेंकटारमन ने बताया कि भीड़ नियंत्रण में चूक एक अहम वजह हो सकती है।

घायलों का हाल

राज्य के स्वास्थ्य सचिव पी. सेंटहिल कुमार ने जानकारी दी कि करुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 51 मरीजों को भर्ती किया गया है, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। इसके अलावा 44 लोगों का निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। सीएम स्टालिन ने शनिवार देर रात घायलों से मुलाकात की और डॉक्टरों को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सरकार और पुलिस की कार्रवाई

तमिलनाडु पुलिस ने हादसे पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ADGP (लॉ एंड ऑर्डर) एस. डेविडसन देवसिरवथम ने कहा कि प्रारंभिक जांच में भीड़ प्रबंधन की खामियों और संभावित साजिश दोनों पहलुओं पर नजर रखी जा रही है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।


सीएम स्टालिन का बयान

मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने कहा कि “तमिलनाडु के राजनीतिक इतिहास में किसी दल की रैली में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर जान-माल का नुकसान हुआ है।”

उन्होंने कहा: “मैं इस भयावह दुर्घटना से बेहद दुखी हूं। राज्य सरकार ने एक सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता में जांच आयोग गठित करने का निर्णय लिया है। सच्चाई सामने आने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

मुआवजे का ऐलान

मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख की सहायता राशि दी जाएगी।

गंभीर रूप से घायलों को ₹1 लाख का मुआवजा मिलेगा।

घटनास्थल के हालात

रविवार सुबह सामने आए विजुअल्स में घटना स्थल पर बिखरे चप्पल और कपड़े हादसे की भयावहता को बयां कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, भगदड़ इतनी तेज थी कि लोग गिरते ही कुचल गए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now