रमना (गढ़वा):थाना परिसर के प्रांगण में शनिवार को पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी आकाश कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण को साफ सुरक्षित रखने कि जिम्मेवारी हम सभी पर है।
उन्होंने ये भी कहा कि जिस प्रकार से स्थानीय समाज सेवी डॉक्टर पारस नाथ के नेतृत्व में पिछले कई वर्षों से थाना परिसर सहित कई सार्वजनिक जगहों में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया है वह सराहनीय है। वहीं डॉक्टर पारस नाथ ने कहा कि सुरक्षित प्रदूषण के लिए हमें अभी से सतर्क रहने की आवश्यकता है ताकि आने वाली पीढ़ियों को कोई परेशानी ना हो।
मौके पर समाजसेवी मुन्ना प्रसाद, बब्लू गुप्ता, टुनटुन सोनी, संत जे.पी.स्कूल के प्रबंधक धर्मचन्द कुमार,दिनेश गुप्ता,आर्यन राज,रोहित रंजन,भोला साह एवं थाना के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।