गढ़वा: कौशल मेला-सह-मेगा युवा कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला एवं निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का माननीय मंत्री, श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड सरकार द्वारा किया गया शुभारंभ, कैरियर कॉउंसलिंग से जुड़ी कही महत्वपूर्ण बातें।
श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार के तत्वधान में जिला कौशल कार्यालय गढ़वा तथा जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से जिले में कौशल मेला-सह-मेगा युवा कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन उत्सव गार्डेन, नवादा मोड़, गढ़वा में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि, माननीय मंत्री, श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड सरकार की गरिमामयी उपस्थिति रही एवं मुख्य प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश शरण सिंह, जिले के उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा संग अन्य वरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे। पौधा भेंट कर सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। माननीय मंत्री ने पदाधिकारियों संग संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। कार्यक्रम में जिला कौशल बुकलेट का मंत्री श्री ठाकुर द्वारा अनावरण किया गया। मंच से जिला श्रम अधीक्षक एतवारी महतो द्वरा मुख्य अतिथि माननीय मंत्री समेत सभी विशिष्ट अतिथि का स्वागत करते हुए स्वागत अभिभाषण दिया गया। इस दौरान उन्होंने श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार के तत्वधान में आयोजित कौशल मेला-सह-मेगा युवा कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला के बारे में वृहद रूप से जानकारी दिया ꫰
जिसके पश्चात उपायुक्त ने मंच से अभिभाषण देते हुए माननीय मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। करियर काउंसलिंग कार्यक्रम में गढ़वा जिला के विभिन्न प्रखंडों से आए 10वीं 11वीं एवं 12वीं कक्षा के बच्चों के प्रति भी आभार व्यक्त करते हुए उपायुक्त ने उन्हें प्रेरित करने हेतु कई प्रमुख बातें कही, उन्होंने कहा कि बच्चों को अपने करियर से जुड़े निर्णय लेने में काफी समस्या होती है, इसलिए जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से आज करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया है, करियर काउंसलिंग में मेडिकल इंजीनियरिंग समेत अन्य प्रतियोगिता परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारी देने हेतु आज कई करियर काउंसलर एवं मोटिवेशनल स्पीकर को बुलाया गया है, जो बच्चों को उनके आगे की पढ़ाई करने एवं उसका चयन करने में सहयोग करेंगे, कार्यक्रम में अपना बहुमूल्य समय देने हेतु उपायुक्त ने माननीय मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया ꫰
मंच से संबोधित करते हुए माननीय मंत्री ने कौशल मेला सहमेगा युवा करियर मार्गदर्शन कार्यशाला के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए सभी बच्चों से इसका लाभ उठाने को कहा गया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में शिक्षा का काफी महत्व है, इसलिए अच्छी शिक्षा एवं शिक्षित होना काफी आवश्यक है ꫰ यह हमें अच्छे नागरिक होने के साथ-साथ हमारे समाज के लिए भी काफी आवश्यक है। आज के दौर में शिक्षा के बिना हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। गढ़वा जिला में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, इस जिले से कोई बच्चा अच्छा खिलाड़ी तो कोई पढ़ लिख कर अच्छा पद पर है ꫰ हर किसी में विभिन्न प्रकार के हुनर होते हैं, जिसे हमें पहचाने की आवश्यकता है ꫰ इसलिए सरकार का यह उद्देश्य है कि बच्चों का करियर काउंसलिंग के माध्यम से उन्हें उनके हिसाब एवं उनके प्रतिभा के अनुसार विषय का चयन करने में सहयोग प्रदान किया जा सके। इंटरनेट के माध्यम से हम आज विश्व से जुड़ सकते हैं एवं हर विषय की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ꫰ सरकार की यह सोच है कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को जिस क्षेत्र में भी रुचि है उसे क्षेत्र में उन्हें करियर बनाने में सहयोग प्रदान किया जा सके, जिससे उन्हें रोजगार पाने में काफी सहयोग मिले। आज का दौर आधुनिक दौर है, जहां विद्यालय में स्मार्ट बोर्ड से पढ़ाई हो रही है एवं कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज के दौर में तकनीकी शिक्षा काफी आवश्यक है, जिसे देखते हुए निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र गढ़वा जिला के विभिन्न प्रखंड में खोले जा रहे हैं। मौके पर हीं माननीय मंत्री द्वारा गढ़वा डीजे विद्यालय निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। राजकीय हरिजन मध्य विद्यालय रंका मोड़ गढ़वा में इस निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का संचालन जिला प्रशासन के सहयोग से किया जाएगा। अपने अभी भाषण में माननीय मंत्री ने प्रमंडल स्तर पर भी कौशल मेला सह मेगा युवा करियर मार्गदर्शन कार्यशाला के आयोजन की बात कही गई ꫰ जिला कौशल विभाग द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अभियार्थी को माननीय मंत्री द्वारा ऑफर लेटर दिया गया। मंच पर आमंत्रित कर सरिता कुमारी-आईसेक्ट, नेहा कुमारी-दक्षय एकैडम, सोनी कुमारी-यूनिवर्सल रमना, अमरजीत कुमार-यूनिवर्सल रमना, कमलेश कुमार-फेस सोसाइटी, आरती कुमारी-एक्सेल डेटा सर्विसेज भवनाथपुर को ऑफर लेटर प्रदान किया गया। साथ हीं प्रशिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थान यूनिवर्सल आइडियल सेवा समिति एवं आईसेक्ट के प्रतिनिधि को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसके पश्चात माननीय मंत्री ने कार्यशाला परिसर में कौशल केंद्रों के द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी स्टॉल का भी निरीक्षण किया, इनमें मुख्य रूप से रजिस्ट्रेशन एवं क्वेरी, यूआईएसएस गढ़वा, एक्सल डाटा सर्विसेज भवनाथपुर, फेस सोसाइटी सहिजना, यूआईएसएस रमना, आइसेक्ट मेराल, दक्षय अकैडमी झलुआ, यूआईएसएस रंका, जेआरएस टेक्नोलॉजी डंडई, जेएसएलपीएस, आरसेटी, कल्याण गुरुकुल जन शिक्षण संस्थान पीएम कौशल केंद्र श्री सोमेश्वर महादेव ट्रस्ट का स्टॉल लगाया गया ꫰
काउंसलिंग कार्यशाला में विकास चौधरी, (IIT JEE/Engineering/BCA/Polytechnic expert -Ex FIITJEE faculty and counsellor), संतोष देव ठाकुर (General Competition, Motivational Speaker- Ted-X) एवं पूजा प्रकाश (Medical/Nursing/B.Pharma- centre manager Vadanta hospital, Ranchi) द्वारा इंजीनियरिंग, मेडिकल, नर्सिंग, फरमlशिष्ट, प्रशासनिक आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई एवं बच्चों के प्रश्नों के उत्तर दिए गए जिससे उन्हें करियर का चुनाव करने में सहायता मिले। कार्यशाला में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश शरण सिंह, उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा, वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी दिलीप कुमार यादव, वन प्रमंडल पदाधिकारी दक्षिणी शशि कुमार द्वारा भी अपने अनुभवों को साझा किया एवं बच्चों द्वारा करियर से जुड़े निर्णय लेने में आ रही समस्याओं से जुड़े प्रश्नों का उत्तर दिया गया। जिससे उन्हें अपने करियर से जुड़ी विषयों का चुनाव करने में सहायता मिले। कार्यशाला में मंच संचालन शिवानी कुमारी द्वारा किया गया ꫰
करियर काउंसलिंग कार्यशाला में मुख्य प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश शरण सिंह, उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा, वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी दिलीप कुमार यादव, वन प्रमंडल पदाधिकारी दक्षिणी शशि कुमार, जिला परिषद उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव, उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा राज महेश्वरम, जिला जन संपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, जिला नियोजन पदाधिकारी, नीरज कुमार, जिला श्रम अधीक्षक, एतवारी महतो, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, नीतीश कुमार निशांत समेत 10वीं, 11वीं एवं 12 वीं कक्षा के बच्चों समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।