ख़बर को शेयर करें।

मझिआंव (गढ़वा): रविवार (30 मार्च, 2025) को आर. के. पब्लिक स्कूल उंचरी मझिआंव में कक्षा नर्सरी से कक्षा 7 के सभी प्रथम, द्वितीय एवं तीसरा स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ती पत्र दिया गया एवं कक्षा-10 के प्री-बोर्ड परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। जिसमें प्रीति कुमारी, बादल कुमार, कुमकुम कुमारी, अर्चना कुमारी, कायनात नाज, सलोनी कुमारी, हंजला कौशर के नाम शामिल हैं।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ कृष्ण मुरारी पाण्डेय सेवानिवृत प्राध्यापक (HAG), यांत्रिकी अभियंत्रण विभाग, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान सिलचर, (असम) उपस्थित थे। इन्होंने स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय अमेरिका एवं एलसीवियर प्रकाशन यूरोप के द्वारा निर्धारित उच्च दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में विगत चार वर्षों से आते रहे हैं। इनके शोध पत्रों की संख्या पांच सौ से ज्यादा हैं।

कार्यक्रम में अभिभावकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक अलख नाथ पांडेय ने कहा कि बच्चों के बेहतर विकास के लिए उन्हें मोबाइल से दूर रखें। प्रतिदिन उनके प्रगति की जांच करें। कम उम्र के बच्चों को बाइक से दूर रखें। साथ ही उन्होंने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

मौके पर स्कूल के प्राचार्य राजेश कुमार पांडेय, दिव्या मैम, खुशबू दुबे मैम, प्रमोद कुमार झा सर, रूपेश सर, आकांक्षा प्रिया मैम, अनामिका मैम, अनूप सर, अरूण विश्वकर्मा सर, देव ठाकुर सर, प्रीति मैडम, राकेश सर, समीर सर, संजय सर, संजुक्ता मैम, संतोष सर, सर्वजीत सर, शोभा मिस, स्नेहा मिस, धीरज पांडेय सर, गुफरान सर, हनीफ सर, जयगोविंद सर, कौसलेश सर, ममता मैडम, सुप्रिया गुप्ता मैडम, प्रीति मैडम और अभिभावकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *