एजेंसी: कथित शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को 2 नवंबर को समन देकर बुलाए जाने के मामले में आम आदमी पार्टी विधायक आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है कि 2 नवंबर को पूछताछ के बहाने अरविंद केजरीवाल को ईडी गिरफ्तार करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और किसी नेता से डरते नहीं है केवल अरविंद केजरीवाल से डरते हैं। इसलिए आम आदमी पार्टी को खत्म करने के लिए भारतीय जनता पार्टी साजिश रच रही है। सत्येंद्र जैन मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को साजिश के तहत जेल भेजा गया है। उन पर झूठा आरोप लगाया गया है बिना ट्रायल के भेजा गया है। भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ इंडिया गठबंधन के जो भी नेता आवाज उठा रहे हैं उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। अरविंद केजरीवाल के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नंबर आएगा। उसके बाद बिहार महागठबंधन की सरकार को ध्वस्त करने के लिए तेजस्वी यादव को जेल भेजा जाएगा। उसके बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनयाई विजयरन का नंबर आएगा।
बता दें कि कथित जमीन घोटाले के मामले में इडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कई बार समन दे चुकी है लेकिन सीएम हेंमत इडी के समक्ष पेश नहीं हुए हैं। उन्होंने मामला हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में चलने का हवाला दिया था। अब देखना है कि ईडी इस मामले में आगे की क्या कार्रवाई करती है। आशंका जताई जा रही है की ईडी उन्हे गिरफ्तार भी कर सकती है।
इधर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब में AAP विधायक कुलवंत सिंह के आवास पर ED की रेड हुई है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आतिशी बोलीं- 2 नवंबर को केजरीवाल को अरेस्ट कर लेंगे और उन्होंने वीडियो जारी कर किन्हे किन्हे गिरफ्तार किया जाएगा उनका दावा किया है।
देखें वीडियो
.@ArvindKejriwal जी को पूछताछ के नाम पर BJP की ED 2 नवम्बर को गिरफ़्तार करेगी।
भाजपा में डर है कि कोई नेता है जो मोदी जी को चुनौती दे सकता है तो वो केजरीवाल है।
अब इनके पास AAP को पूरी तरह ख़त्म करने का एक ही तरीक़ा है बचा है – हमारे हर लीडर और कार्यकर्ता को झूठे केस लगाकर,… pic.twitter.com/Tpxeuv1L6I
— Atishi (@AtishiAAP) October 31, 2023
दूसरी ओर सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी विधायक आतिशी बयान पर उन्हें यूजर्स ने आड़े हाथों लिया है और उन पर तीखी प्रतिक्रिया जारी की है
यह भी देखें
https://twitter.com/IPrasu0007/status/1719415154432200719?t=OfHTri-8kMyIvZ2DknuKPA&s=19
देश में न्यायपालिका सही तरीके से अपना काम कर रही है।
कोर्ट का फैसला सर्वोपरि है।@AamAadmiParty अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है।इसके लिए आप लोग खुद जिम्मेवार हैं।
अब जनता को कितना दिग्भ्रमित कीजिएगा?किस किस पर दोषारोपण कीजिएगा?
जल्द ही "दूध का दूध और पानी का पानी" हो जाएगा।
धैर्य…— Rajan Clement Sah(मोदी का परिवार) (@clement_sah) October 31, 2023
Hum aapke sath hain…. @ArvindKejriwal ji ko aapke sath chodne chalege…. Lol 😂…. Chachi ji 🙏
— Rahi (@rachit444) October 31, 2023
पहली लाइन के लिए,
तुम्हारे मुँह में घी शक्कर— Ravi Bhadoria (Modi Ka Parivar) (@ravibhadoria) October 31, 2023
https://twitter.com/aaamitaa/status/1719547926421053508?t=Ka69nmAQwucdKI_g5151dQ&s=19
सीएम पद का दावा ठोक दो मौका एक बार।
🤣🤣— S.C.Rana (@S_CRana_ji) November 1, 2023
इतना डरना नहीं चाहिए ! आपका नंबर अभी नहीं आया है !
— @tradewinds (@marinebite) November 1, 2023
यदि झूठे केस हैं तो आपियों…
कोर्ट को सच बताने की बजाय X पर विधवा विलाप क्यों कर रहे हो ❓— दिनेश सिंह रावत (मोदी का परिवार) (@DineshRawat888) November 1, 2023
Where is I.N.D.I alliance ? Why nobody is supporting @ArvindKejriwal .. Pappu , Lalu ,Mamta, Nitish and Stalin are all gone …. pic.twitter.com/Z6K6dK3Kxs
— No Conversion (@noconversion) October 31, 2023
कट्टर ईमानदार शब्द को जितना "आप" ने बदनाम किया है, उतना किसी ने नहीं किया…
लेकिन "आप" से बड़ा धूर्त भारतीय सियासत में दूसरा कोई नहीं है…
और "आप" का तो कहना ही क्या…
सरनेम में ही… "मारलेना" लगा रखा है…!!!— Abhishek Bohra (@AbhishekBohra11) October 31, 2023
एक यही मैडम है जो दिल से चाहती है केजरीवाल को जितना जल्दी हो सके जेल जाए ताकि मैडम को मौक़ा मिले सौरभ भी इस लिस्ट में शामिल है
— Nand (@Nand26072423) October 31, 2023
आतिशी तेरे को तेरे घरवाले कैसे झेलतें होंगे। मेरे को लगता है कि वो भी बहुत परेशान होंगे तेरे से ।कभी नही सुना इसको कोई काम की बात करते ,सारा समय हाय हाय बीजेपी ही करती रह्ती है ।👎
— पंकज धींगडा 🇮🇳 (@Picky_Dhingra) November 1, 2023