ख़बर को शेयर करें।

एजेंसी: कथित शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को 2 नवंबर को समन देकर बुलाए जाने के मामले में आम आदमी पार्टी विधायक आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है कि 2 नवंबर को पूछताछ के बहाने अरविंद केजरीवाल को ईडी गिरफ्तार करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और किसी नेता से डरते नहीं है केवल अरविंद केजरीवाल से डरते हैं। इसलिए आम आदमी पार्टी को खत्म करने के लिए भारतीय जनता पार्टी साजिश रच रही है। सत्येंद्र जैन मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को साजिश के तहत जेल भेजा गया है। उन पर झूठा आरोप लगाया गया है बिना ट्रायल के भेजा गया है। भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ इंडिया गठबंधन के जो भी नेता आवाज उठा रहे हैं‌ उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। अरविंद केजरीवाल के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नंबर आएगा। उसके बाद बिहार महागठबंधन की सरकार को ध्वस्त करने के लिए तेजस्वी यादव को जेल भेजा जाएगा। उसके बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनयाई विजयरन का नंबर आएगा।

बता दें कि कथित जमीन घोटाले के मामले में इडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कई बार समन दे चुकी है लेकिन सीएम हेंमत इडी के समक्ष पेश नहीं हुए हैं। उन्होंने मामला हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में चलने का हवाला दिया था। अब देखना है कि ईडी इस मामले में आगे की क्या कार्रवाई करती है। आशंका जताई जा रही है की ईडी उन्हे गिरफ्तार भी कर सकती है।

इधर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब में AAP विधायक कुलवंत सिंह के आवास पर ED की रेड हुई है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आतिशी बोलीं- 2 नवंबर को केजरीवाल को अरेस्ट कर लेंगे और उन्होंने वीडियो जारी कर किन्हे किन्हे गिरफ्तार किया जाएगा उनका दावा किया है।

देखें वीडियो

दूसरी ओर सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी विधायक आतिशी बयान पर उन्हें यूजर्स ने आड़े हाथों लिया है और उन पर तीखी प्रतिक्रिया जारी की है

यह भी देखें

https://twitter.com/IPrasu0007/status/1719415154432200719?t=OfHTri-8kMyIvZ2DknuKPA&s=19

https://twitter.com/aaamitaa/status/1719547926421053508?t=Ka69nmAQwucdKI_g5151dQ&s=19

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *