सिल्ली : महापर्व चैती छठ के चार दिवसीय पूजा के तहत छठव्रतियों ने खरना पूजा की। बुधवार की शाम को छठ व्रतियों के घरों में खरना प्रसाद ग्रहण करने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। लोगों ने खरना का प्रसाद खीर ग्रहण किया। सूर्य उपासना पर्व छठ को लेकर गुरुवार की संध्या में अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दी जाएगी। जबकि शुक्रवार की प्रात: छठव्रती व अनेक श्रद्धालु भगवान उदीयमान भास्कर को अर्घ्य देंगे। इधर शहर के स्वर्ण रेखा नदी,साहेब बांध के अलावा बंता के तालाब, पतराहातू एवं रामपुर के तलाब सहित पवित्र जलाशयों में छठ वर्ती अर्घ्य अर्पण करेंगे। छठ घाटों की सफाई की गई है। हालांकि, साहेब बांध की सफाई नहीं की गई। इससे छठ व्रतियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।