पाकुड़: नगर परिषद की लॉटरी में ‘खास’ को फायदा, आम बेरोजगार ठगे गए
पाकुड़: पाकुड़ नगर परिषद द्वारा बस स्टैंड परिसर में दुकान आवंटन के लिए की गई लॉटरी प्रक्रिया इन दिनों विवादों के घेरे में है। नाम भले ही लॉटरी का हो, लेकिन जिस तरह से पूरी प्रक्रिया को अंजाम दिया गया — वह किसी ‘पूर्व नियोजित सौदेबाजी’ से कम नहीं दिखती।
- Advertisement -