रायडीह (गुमला): 1 सितंबर (रविवार) को गुमला जिला रायडीह प्रखण्ड, थाना सुरसांग अन्तर्गत ग्राम पंचायत-पो, कोब्जा के राजस्व ग्राम रमजा में स्थित श्री हीरादह धाम खेल मैदान में उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बेन्दवाकोना के द्वारा शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम शिक्षा समिति के तत्वाधान में पंचम दिवसीय त्रितय खस्सी हाॅकी टूर्नामेंट का उद्धाटन मैच 1 सितंबर दिन रविवार को हुआ।
उद्धाटन मैच में मुख्य अतिथी सुरसांग थाना प्रभारी, श्री संतोष कुमार सिंह, श्री नोर्बट कुजूर, हाॅकी संघ जिला सचिव गुमला, श्री अनुप फ्रांशिस कुजूर, हाॅकी संघ जिला कार्यकारिणी सदस्य गुमला, उपस्थित थे, उद्धाटन मैच में बाबु बेवफा कल्ब अम्बाडांड़ + (बनाम) भींजपुर के खेलाड़ीयों के बिच मुख्य अतिथी श्री संतोष कुमार सिंह के द्वारा टोस कर के खेल का शुभारंभ किया गया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुवे श्री सिंह ने कहा कि हाॅकी खेल राष्ट्रीय खेल है। इस खेल को संरक्षण एवं संवर्धन बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है, खेल को प्रेम भाव और भाईचारा के साथ खेला जाय।
वहीं श्री नोर्बट कुजूर ने कहा की गुमला जिला में हाॅकी खेल को बढ़ावा देने के लिए एक संस्था काम कर रही है संस्था के द्वारा अनेक खेलाड़ीयों का चयन कर के नेशनल इन्टरनेशनल के खेल के लिए भी भेजा गया है। खिलाड़ीयों को भी अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मेहनत करना होगा तथा खेल मैदान में अपना सेफ्टी के लिए फुल किट के साथ उतरें जिससे चोट लगने कि सम्भावना नहीं रहता है। खेल प्रभारी श्री अशोक सिंह ने जानकारी देते हुवे बताया कि अबर 2024, में शिक्षक दिवस 05, सितम्बर के शुभ अवशर पर ग्राम शिक्षा समिति के द्वारा आयोजित हाॅकी टूर्नामेंट का 19, वां वर्षगांठ खेल महोत्सव के रुप में मनाया जा रहा है, ईस खेल को छोटा रुप से 2005,ई, में शुरू किया गया था।
खेल आयोजन समिति के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित थे, अध्यक्ष, श्री महेश्वर सिंह, सचिव श्री संतोष सिंह, कोषाध्यक्ष, श्री राजेन्द्र सिंह, सदस्य, श्री सुखराम उरांव, सत्यनारायण सिंह, लक्ष्मीनारायण सिंह, मनोज सोरेंग, शिवशंकर सिंह, खेल प्रभारी, श्री अशोक सिंह, अम्पायर, श्री रामदेव सिंह और भी अन्य लोग उपस्थित थे।