---Advertisement---

खूंटी: ब्राउन शुगर की फैक्ट्री का भंडाफोड़; भारी मात्रा में ब्राउन शुगर, अफीम और नगदी जब्त, 5 अरेस्ट

On: August 3, 2024 3:47 PM
---Advertisement---

खूंटी: अनगड़ा थाना क्षेत्र के हेसल में पुलिस ने ब्राउन शुगर बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। मौके से पांच करोड़ का ब्राउन शुगर (2.475 किलोग्राम), 33 लाख की अफीम (6.640 किलोग्राम), 15 लाख रुपए नकद, पांच मोबाइल, एक कार ब्राउन शुगर बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण जब्त किए गए। पुलिस ने मामले में पांच लोगों सनिका पाहन, तुलेश्वर कुमार, वीरेंद्र कुमार दांगी, रवि दांगी, उमेश कुमार दांगी उर्फ साजन को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र में बीते कल यानी शुक्रवार को ब्राउन शुगर अफीम के कुछ तस्कर पकड़े गए थे। उनसे की गई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने अनगड़ा के हेसल गांव में छापेमारी की और ब्राउन शुगर की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री में तैयार किया जाने वाला ब्राउन शुगर झारखंड सहित कई राज्यों में सप्लाई किया जाता था। पकड़े गए सभी तस्करों के इंटर स्टेट गैंग से जुड़े हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now