खूंटी: पांच दिनों के भीतर हाथियों ने दो लोगों को कुचल कर मार डाला है। 29 दिसंबर को 36 वर्षीय सोहराई उरांव को हाथी ने पटक कर मारा था, वहीं बुधवार 1 जनवरी को हाथी ने 80 वर्षीय बुजुर्ग को पैरों से रौंद कर मार दिया। वन विभाग की टीम ने बुजुर्ग के परिजनों को 20 हजार की सहायता राशि दी है। मौके पर खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा और वन विभाग की टीम मौजूद थे।