खूंटी: जिले में चर्चित पड़हा राजा सोमा मुंडा हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। खूंटी जिला पुलिस ने इस मामले में शामिल सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पूरे षड्यंत्र का खुलासा किया है। मंगलवार शाम आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्या की मुख्य वजह जमीन से जुड़ा पुराना विवाद था।
गिरफ्तार अभियुक्तों में खूंटी जिले के बाहा मुंडा, देवा पाहन, अनिश मुंडा, रविया पाहन, रमेश्वर संगा उर्फ रमेश, पंकज कुमार शर्मा उर्फ पंडित तथा रांची के किशोरगंज निवासी देवव्रत नाथ शाहदेव शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, इस हत्याकांड में कुछ अन्य आरोपी भी संलिप्त हैं, जो फिलहाल फरार हैं। उनकी पहचान कर ली गई है और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि 7 जनवरी 2026 की शाम खूंटी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमुवादाग स्थित तालाब के समीप अज्ञात अपराधियों ने पड़हा राजा सोमा मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद इलाके में तनाव और आक्रोश का माहौल बन गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया था।
जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य, मोबाइल कॉल डिटेल, घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपियों तक पहुंच बनाई। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि जमीन विवाद को लेकर उन्होंने इस हत्या की साजिश रची थी और योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है और इस जघन्य अपराध में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूरे नेटवर्क का और भी खुलासा होने की संभावना है।














