---Advertisement---

मकर संक्रांति पर रांची में सजा पतंग बाजार; पब्लिक डिमांड पर आया ED, मोदी मिशन 2024 और राम मंदिर पतंग

On: January 15, 2024 6:49 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

रांची/डेस्क :– मकर संक्रांति को लेकर रांची में पतंग का बाजार सज चुका है. रांची के पतंग बाजार में इस बार ईडी पतंग, राम मंदिर पतंग और मोदी मिशन 2024 पतंगों की जबरदस्त मांग है. झारखंड सहित देश भर में ईडी की कार्रवाई को लेकर इस बार ईडी पतंग की भी बाजार में जबरदस्त मांग है।

पब्लिक डिमांड पर आया ईडी पतंग

यह सभी जानते हैं वर्तमान समय मे ईडी की कार्रवाई को लेकर झारखंड बेहद चर्चा में है। ऐसे में पब्लिक की डिमांड पर पतंग के थोक विक्रेताओं ने ईडी के मोहर वाली पतंग बनवाया है। ईडी पतंग की डिमांड रांची में जबरदस्त है। रांची के कर्बला चौक में पतंग के थोक कारोबारी मो तालीम बताते हैं कि इस बार संक्रांति के अवसर पर पतंग बाजार में ईडी, सीबीआई, एनआईए जैसे पतंगों की काफी डिमांड है। बाजार में ईडी पतंग आ चुका है वहीं सीबीआई और एनआईए पतंग जल्द ही बाजार में पहुंच जाएगा।

राम मंदिर और मोदी मिशन 2024 पतंग की डिमांड

रांची के पतंग बाजार में इस बार राम मंदिर और मोदी मिशन 2024 पतंगों की भी जबरदस्त मांग है. थोक विक्रेताओं के अनुसार राम मंदिर और मोदी मिशन पतंग की एडवांस बुकिंग तक हुई है. भाजपा के द्वारा 2 से 3 हजार पतंग का एडवांस दिया गया है. वहीं मकर संक्रांति के अवसर पर इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाली पतंग की भी अच्छी डिमांड है. मोदी के चाहने वाले एक पतंग खरीदने के लिए 200 रुपये तक भी खर्च कर रहे हैं।

दशकों पुरानी है परम्परा

गौरतलब है कि मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने की परंपरा दशकों पुरानी है। राजधानी के बाजार में इस बार पतंग में भी राजनीतिक रंग देखने को मिल रहा है. इसके अलावा इस बार रांची में चल रहे ओलंपिक क्वालीफायर, एरोप्लेन, छोटा भीम, स्पाइडर-मैन जैसे पतंग को बड़े पैमाने पर मंगवाया गया है.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now