---Advertisement---

रांची: भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच के लिए टिकटों की कीमत क्या है, यहां जानिए

On: November 13, 2025 9:19 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मैच के लिए टिकट बिक्री और वितरण की पूरी रूपरेखा जारी कर दी है। यह मुकाबला 30 नवंबर 2025 को JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, धुर्वा (रांची) में खेला जाएगा। राजधानी सहित पूरे राज्य में क्रिकेट प्रेमियों में इस मैच को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

सदस्यों के लिए कॉम्प्लिमेंट्री टिकट वितरण

JSCA ने जानकारी दी कि लाइफ मेंबर और एफिलिएटेड यूनिट्स के सदस्यों को कॉम्प्लिमेंट्री टिकट दिए जाएंगे। सदस्य अपने JSCA आईडी कार्ड या वैध पहचान पत्र के साथ नीचे दिए गए स्थलों से टिकट प्राप्त कर सकते हैं:

कीनन स्टेडियम, जमशेदपुर: 23 नवंबर 2025 (रविवार), सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक

एम.एस. धोनी पवेलियन (JSCA स्टेडियम, रांची): 24 नवंबर 2025 (सोमवार), सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक


डिजिटल और पारदर्शी प्रक्रिया

JSCA ने कहा है कि टिकट वितरण और बिक्री प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल रखी जाएगी ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था या कालाबाजारी न हो सके। टिकट का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम (NEFT या नेट बैंकिंग) से किया जा सकेगा।

टिकट दरें (साधारण से लेकर प्रीमियम तक)

सेक्शन मूल्य- (₹)

विंग A (निचला हिस्सा)- 1600
विंग B (ऊपरी हिस्सा)- 1300
विंग C (ऊपरी हिस्सा)- 2200
विंग D (निचला हिस्सा)- 2000
स्पाइस बॉक्स (सामान्य दर्शक दीर्घा)- 1900
ईस्ट और वेस्ट हिल (खुला क्षेत्र)- 1200
अमिताभ चौधरी पवेलियन (प्रीमियम टैरेस सीट)- 2400
प्रेसिडेंट्स एनक्लोजर (आतिथ्य सहित)- 12,000
हॉस्पिटैलिटी बॉक्स (आतिथ्य सहित)- 7,000
कॉर्पोरेट बॉक्स (आतिथ्य सहित)- 6,000
कॉर्पोरेट लाउंज (आतिथ्य सहित)- 10,000
एम.एस. धोनी पवेलियन (लग्जरी पार्लर सीट)- 7,500
डोनर्स एनक्लोजर (सामान्य दीर्घा)- 1600


उत्साह चरम पर

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह वनडे मुकाबला झारखंड की राजधानी रांची में खेला जाएगा, जो पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का होम ग्राउंड भी है। ऐसे में दर्शकों की भारी भीड़ और उत्साह की उम्मीद की जा रही है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अनुभवी विराट कोहली और रोहित शर्मा भी खेलते दिखेंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now