---Advertisement---

कोलंबिया में भूकंप के जोरदार झटके, फट गई जमीन; जानें कितनी रही तीव्रता

On: June 8, 2025 4:51 PM
---Advertisement---

Earthquake: कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में रविवार तड़के 6.5 तीव्रता के तेज भूकंप ने पूरे शहर को हिला दिया। लोग घरों से बाहर भाग निकले। कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें जमीन के फटने, इमारतों के हिलने और लोगों के चीख-पुकार दिखाई दे रही है। फिलहाल अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। भूकंप का केंद्र राजधानी बोगोटा से लगभग 116 मील दक्षिण-पूर्व में स्थित शहर पारटेब्यूनो (Paratebueno) से 17 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था। अमेरिकी भूगर्भीय सेवा ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 8:08 बजे (13:08 GMT) पर 10 किलोमीटर की गहराई पर आया।

https://x.com/RT_com/status/1931715003595575590?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1931715003595575590%7Ctwgr%5E38c216ed6c3cf08f7325728cb64aac64275918b9%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-2333802295988599428.ampproject.net%2F2505211727002%2Fframe.html

वहीं कोलंबियाई भूवैज्ञानिक सेवा ने 4 से 4.6 तक की तीव्रता वाले अतिरिक्त झटकों की भी जानकारी दी, जो रुक रुककर इलाके में महसूस किए गए। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों में बोगोटा में लोगों को भूकंप महसूस करते हुए दिखाया गया है। कुछ लोग सुरक्षा की तलाश में अपने कार्यस्थलों से बाहर निकल गए। बता दें कि कोलंबिया प्रशांत क्षेत्र के रिंग ऑफ फायर में स्थित है, जो लगातार भूकंपीय और ज्वालामुखीय गतिविधि के लिए जाना जाता है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now