Nashik Kumbh Mela: नासिक में होने वाले आगामी सिंहस्थ कुंभ 2026-2028 मेले की तिथियों की रविवार 1 जून को घोषणा की गई। इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नासिक कलेक्टर कार्यालय में आयोजित बैठक में पहुंचे। जिसमें 13 अखाड़ों के प्रमुख, साधु-संतों के प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। बैठक में तय किया गया कि सिंहस्थ कुंभ मेला 31 अक्टूबर 2026 से शुरू होकर 24 जुलाई 2028 तक चलेगा। यह मेला त्र्यंबकेश्वर के साथ-साथ रामकुंड और पंचवटी से ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ होगा। इस बार कुंभ में तीन शाही स्नान और 45 कुंभ स्नान होंगे।
इसे लेकर सीएम फडणवीस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “त्र्यंबकेश्वर, नासिक में होने वाले सिंहस्थ कुंभ मेले 2027 की पूर्व तैयारी बैठक में अमृत स्नान और प्रमुख पर्वों की तारीख निश्चित कर ली गई है। हमारी गोदावरी मां की निर्मल धारा अविरल बहती रहे, इस दृष्टि से कई योजना बनाई गई है। इस हेतु इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में हमने 4000 करोड़ रुपये के कार्यों की शुरुआत के लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं, जबकि लगभग 2000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं।”
https://x.com/Dev_Fadnavis/status/1929120701388390744?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1929120701388390744%7Ctwgr%5E4c65d60dfc45274a35fc0076250dcafc5935d62a%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-37092162333182902920.ampproject.net%2F2505022142002%2Fframe.html
नासिक कुंभ अमृत स्नान तिथियां
31 अक्टूबर 2026 (शनिवार) – सिंहस्थ ध्वजारोहण (स्थान: रामकुंड, पंचवटी, नासिक)
24 जुलाई 2027 (शनिवार) – साधुग्राम ध्वजारोहण
29 जुलाई 2027 (गुरुवार) – नगर प्रदक्षिणा
2 अगस्त 2027 (सोमवार) – पहला अमृतस्नान (आषाढ़ सोमवती अमावस्या)
31 अगस्त 2027 (मंगलवार) – महाकुंभ स्नान (द्वितीय अमृतस्नान, श्रावण अमावस्या)
11 सितंबर 2027 (शनिवार) – तीसरा अमृतस्नान (भाद्रपद शुद्धा एकादशी)
इन तिथियों के अतिरिक्त शुद्धा एकादशी, शुद्ध पूर्णिमा और क्रि. एकादशी जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक अवसर भी मेले के दौरान मनाए जाएंगे।
त्र्यंबकेश्वर कुंभ स्नान तिथियां
पहला स्नान: 2 अगस्त 2027
दूसरा स्नान: 31 अगस्त 2027
तीसरा स्नान: 12 सितंबर 2027
अन्य प्रमुख पर्व स्नान तिथियां
ऋषि पंचमी: 5 सितंबर 2027
भाद्रपद शुद्ध एकादशी: 11 सितंबर 2027
भाद्रपद पूर्णिमा: 15 सितंबर 2027
आश्विन शुद्ध एकादशी एवं पूर्णिमा: 11 और 15 अक्टूबर 2027
कार्तिक शुद्ध एकादशी एवं पूर्णिमा: 10 और 14 नवंबर 2027
गंगा दशहरा उत्सव: 25 मई से 2 जून 2028
मौनी अमावस्या: 26 जनवरी 2028
वसंत पंचमी: 1 फरवरी 2028
महाशिवरात्रि: 27 फरवरी 2028
समापन पर्व
गंगा-गोदावरी महोत्सव: 8 फरवरी 2028
सिंहस्थ समापन: 20 फरवरी 2028, दोपहर 3:36 बजे