नई दिल्ली: UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने बच्चों के आधार कार्ड अपडेट को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब 5 से 7 साल और 15 से 17 साल की आयु वर्ग के बच्चों के लिए आधार कार्ड का अपडेट पूरी तरह से फ्री होगा।
बाल आधार कार्ड क्या है?
दरअसल, पांच साल से कम उम्र के बच्चों को बाल आधार कार्ड जारी किया जाता है। यह नीले रंग का होता है और इसमें बायोमेट्रिक डिटेल नहीं ली जाती, सिर्फ फोटो खींचा जाता है। इसे माता या पिता में से किसी एक के आधार कार्ड के आधार पर जारी किया जाता है।
5 साल और 15 साल पर अनिवार्य अपडेट
जब बच्चा 5 साल का हो जाता है, तब आधार कार्ड अपडेट करना जरूरी हो जाता है। इस दौरान उसका आईरिस स्कैन, उंगलियों के निशान और नई फोटो ली जाती है।
इसी तरह, जब बच्चा 15 साल का हो जाता है, तब फिर से बायोमेट्रिक अपडेट की प्रक्रिया दोहराई जाती है।
सरकार ने इन दोनों ही अपडेट प्रक्रियाओं को पूरी तरह नि:शुल्क कर दिया है।
किन दस्तावेजों की जरूरत होगी?
5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए
जन्म प्रमाण पत्र
माता या पिता का आधार कार्ड
5 से 15 साल तक के बच्चों के लिए
जन्म प्रमाण पत्र के साथ
स्कूल आईडी कार्ड / माता-पिता का आधार / तहसीलदार द्वारा जारी पहचान पत्र
नवजात शिशुओं का भी आधार
UIDAI के अनुसार, किसी भी नवजात शिशु का आधार कार्ड भी बन सकता है। कई अस्पतालों ने यह सुविधा शुरू कर दी है। जन्म के समय ही अस्पताल जन्म प्रमाण पत्र और आधार पंजीकरण की पर्ची उपलब्ध करा रहे हैं।
आधार कार्ड क्यों जरूरी है?
आधार कार्ड आज एक सर्वमान्य पहचान पत्र बन चुका है। बैंक खाता खोलने, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने, गैस कनेक्शन लेने, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने जैसी तमाम सेवाओं को आधार से जोड़ा गया है। इसमें मौजूद बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक डिटेल से व्यक्ति की पहचान की पुष्टि आसानी से हो जाती है।
बिना पैसे खर्च किए आधार का आवेदन व अपडेट, जानें किन लोगों को मिलेगा इस सुविधा का लाभ














