---Advertisement---

झारखंड और बिहार के लिए शुरू हो रही हेलीकॉप्टर सेवा, यहां जानें डिटेल

On: April 3, 2025 7:13 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड में निजी हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत होगी। खास बात यह है कि इसका संचालन भी राज्य के युवा और उत्साही उद्यमी करेंगे। इसका दायरा झारखंड समेत पड़ोसी बिहार होगा। इन दोनों राज्यों के किसी भी स्थान के लिए सीधे रांची से हेलीकॉप्टर बुक किया जा सकेगा। हेलीकॉप्टर के लिए प्रति घंटे की दर भी न्यूनतम निर्धारित होगी, ताकि महानगरों की हेलीकॉप्टर सर्विस के मुकाबले राज्य के निजी क्षेत्र में उड्डयन व्यवसाय को विकसित किया जा सके। सेवा का संचालन अप्रैल माह से ही आरंभ हो जाएगा।

शादी समारोहों, पार्टियों के आयोजन समेत आपात सेवाओं के लिए हेलीकॉप्टर की तत्काल उपलब्धता हो पाएगी। इसके अलावा, एयर एंबुलेंस और विशेष आयोजनों के लिए भी हेलीकॉप्टर किराये पर लिया जा सकेगा। इस सेवा की शुरुआत करने वाले युवराज ग्रुप एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के पास 10 हेलीकॉप्टर का बेड़ा उपलब्ध है। इसमें चार सीटों से लेकर 12 सीटों वाला हेलीकॉप्टर शामिल है। आने वाले दिनों में सेवा का अधिकाधिक विस्तार करने की योजना है। दोनों राज्यों में निजी उड्डयन सेवा का विस्तार होने से आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now