जमशेदपुर:राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू के 29 दिसंबर को जमशेदपुर आगमन और करनडीह स्थित दिशोम जाहेरथान में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर सुरक्षा और विधि व्यवस्था के संधारण के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने का ऐलान किया है।
प्रशासन के मुताबिक सोनारी एयरपोर्ट से दिशोम जाहेरथान, करनडीह होते हुए परिसदन, खरकई गोलचक्कर तक के मार्ग पर सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों (ऑटो रिक्शा, बस आदि) का परिचालन 29 दिसंबर को प्रातः 9:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।
आम नागरिकों की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं. मानगो से सरायकेला, पोटका व चाईबासा जाने वाले वाहन मेरिन ड्राइव होते हुए आदित्यपुर-गम्हरिया मार्ग का उपयोग करेंगे. वहीं पोटका, हाता एवं ओडिशा की ओर से मानगो बस स्टैंड आने वाले वाहन सरायकेला, कांड्रा, गम्हरिया और मेरिन ड्राइव के रास्ते आएंगे.
कदमा, बिष्टुपुर, मानगो व साकची से रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहन आरडी टाटा गोलचक्कर, सुनसुनिया गेट, बर्मामाइंस गोलचक्कर, टीआरएफ मोड़ व स्टार टॉकीज होते हुए स्टेशन पहुंचेंगे. आपात स्थिति में सुंदरनगर-करनडीह से साकची आने वाले वाहनों के लिए एलबीएसएम कॉलेज, घाघीडीह जेल, लाल बिल्डिंग चौक, डीबी चौक, बाटा चौक और जुगसलाई फाटक चौक से मार्ग निर्धारित किया गया है.
मानगो और साकची से घाटशिला व मुसाबनी जाने वाले वाहन डिमना मार्ग से जाएंगे. आवश्यक सेवाओं का परिचालन प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों के नियंत्रण में ही होगा.
इसके अलावा राष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए 29 दिसंबर को सुबह 6:00 बजे से रात 11:00 बजे तक पूरे जमशेदपुर शहर में सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों (ट्रक, ट्रेलर, डंपर) के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध (नो एंट्री) रहेगा।
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का पालन कर सहयोग करें।














