रांची: झारखंड की जेल व्यवस्था को मजबूत करने के लिए गृह, जेल और आपदा प्रबंधन विभाग में 1778 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने इसके लिए विज्ञापन जारी किया है।
मुख्य पद
कक्षपाल (Warder) : 1733 पद
सहायक कारापाल (Assistant Jailor) : 45 पद
आवेदन की प्रक्रिया 7 नवंबर से 8 दिसंबर 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार www.jssc.jharkhand.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
शारीरिक दक्षता परीक्षा
कक्षपाल भर्ती
पुरुषों को 1600 मीटर दौड़ 6 मिनट में पूरी करनी होगी।
महिलाओं को 1600 मीटर दौड़ 10 मिनट में पूरी करनी होगी।
सहायक कारापाल भर्ती
सबसे पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल होना होगा।
योग्य उम्मीदवारों को ही लिखित परीक्षा में शामिल किया जाएगा।
कक्षपाल भर्ती का विवरण
नियमित पद : 1634 पुरुष, 64 महिला
बैकलॉग पद : 19 पुरुष, 16 महिला
आरक्षण
606 पद भूतपूर्व सैनिक और गृह रक्षकों के लिए
नियमित नियुक्ति में 165 पद पूर्व सैनिकों के लिए व 413 गृह रक्षकों के लिए
महिला कक्षपालों के 64 पदों में 8 पूर्व सैनिकों और 20 गृह रक्षकों के लिए आरक्षित
शैक्षणिक योग्यता : न्यूनतम 10वीं पास
आयु सीमा (कक्षपाल) :
अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस पुरुष – अधिकतम 25 वर्ष
पिछड़ा वर्ग पुरुष – 27 वर्ष
अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस/अति पिछड़ा/पिछड़ा वर्ग महिला – 28 वर्ष
एससी/एसटी (पुरुष व महिला) – 30 वर्ष
गृह रक्षक – 5 वर्ष की छूट
सहायक पुलिस – 10 वर्ष की छूट
पूर्व सैनिक – अधिकतम 45 वर्ष
सहायक कारापाल भर्ती का विवरण
न्यूनतम आयु : 21 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा :
अनारक्षित पुरुष – 35 वर्ष
पिछड़ा/अति पिछड़ा पुरुष – 37 वर्ष
अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस व पिछड़ा वर्ग महिला – 38 वर्ष
एससी/एसटी (पुरुष व महिला) – 40 वर्ष
पूर्व सैनिक – 5 वर्ष की अतिरिक्त छूट।