बेरोजगार युवाओं को खुश करने की,बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ऐतिहासिक कोशिश! जानें क्या!
एजेंसी: पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में विपक्ष के द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ रोजगार का मुद्दा जोरदार है उसे उठाया गया था। जिसको देखते हुए आम बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेरोजगारों वाली युवाओं को थोड़ी खुशी देने के लिए कुछ महत्वपूर्ण ऐलान किए हैं। जिसमें वह पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं के लिए एक ऐतिहासिक योजना लाने की बात कही है।बजट के अनुसार, अब संगठित क्षेत्र में नौकरी की शुरुआत करने वाले युवाओं को मिलेगा एक महीने का वेतन, जो डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से तीन किस्तों में दिया जाएगा। इस योजना के तहत, युवाओं को मिलेगी मदद और प्रोत्साहन उनके करियर के शुरुआती दिनों में। वित्त मंत्री ने इस योजना के माध्यम से देश की युवा शक्ति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पुनः साबित किया है।
- Advertisement -