---Advertisement---

अमिताभ बच्चन की आवाज वाली कॉलर ट्यून बंद, जानिए सरकार ने क्यों लिया ये फैसला?

On: June 27, 2025 4:27 AM
---Advertisement---

नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन की आवाज़ वाली सरकार की साइबर अपराध जागरूकता कॉलर ट्यून को गुरुवार से आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के सितंबर 2024 में इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर ने साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी।

देश में बढ़ते साइबर अपराधों की वजह से भारत सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया था कि हर कॉल पर जागरूकता संदेश चलाया जाए, जिससे लोग फर्जी कॉल्स और ऑनलाइन फ्रॉड से बचें। इसके लिए अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज का इस्तेमाल किया था। जिसमें वो यूजर्स को चेतावनी देते थे कि कॉल या मैसेज पर ओटीपी ना शेयर करें। इसकी शुरूआत तो अच्छे उद्देश्य से हुई थी, लेकिन लोगों को लिए ये कॉल असुविधा का कारण बन गया। क्योंकि लोग इमरजेंसी की सूरत में कॉल करते तो उन्हें ये इरीटेट करता था। 40 सेकेंड लंबी इस कॉलर ट्यून को बार बार सुनकर लोग परेशान हो गए थे। सोशल मीडिया पर इसकी काफी आलोचना हो रही थी। अमिताभ बच्चन के लगभग हर पोस्ट पर फैंस कमेंट्स कर रहे थे कि वे फोन पर उनकी आवाज से तंग आ गए हैं, तो उन्हें बोलना बंद कर देना चाहिए। जिसका जवाब भी अमिताभ बच्चन ने दिया था कि ‘मुझसे नहीं सरकार से कहो, सरकार ने कहा तो हमने किया।’ अब लगता है लोगों की आवाज सही जगह पहुंच गई है, क्योंकि सरकार की तरफ से अब इस कॉलर ट्यून को बंद कर दिया गया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इसी हफ्ते इंदौर में कहा था- मैं भी इससे परेशान हो गया हूं।

यह पहली बार नहीं है जब श्री बच्चन को इस तरह की पहल के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है। कोविड-19 के दौरान भी उनकी आवाज में एक जागरूकता मैसेज चलाया गया था। इसमें मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग और हैंड सैनिटाइजेशन की सलाह दी जाती थी। इस पर विवाद तब हुआ जब अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के कुछ लोग कोरोना से संक्रमित हो गए थे। उस वक्त एक यूजर ने कॉलर ट्यून से परेशान होकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक PIL भी दाखिल की थी, जिसमें उनकी आवाज हटाने की मांग की गई थी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now