---Advertisement---

कोडरमा: तलाकशुदा महिला ने किया सुसाइड, लिव-इन पार्टनर के घर में फंदे से लटकता मिला शव, जानें पूरा मामला

On: June 9, 2025 5:13 PM
---Advertisement---

कोडरमा: झुमरी तिलैया में एक तलाकशुदा महिला का शव सोमवार को उसके लिव-इन पार्टनर हर्ष सोनकर के घर में मिला। बताया जा रहा है कि आयुषी चावला का शव कमरे के अंदर फंदे से लटकता मिला। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच शुरू कर दी है। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस संबंध में आयुषी के लिव-इन पार्टनर और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार आयुषी कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के परसाबाद की रहने वाली थी। उसकी शादी 2018 में झुमरी तिलैया के एक व्यक्ति से हुई थी, लेकिन यह रिश्ता चल नहीं सका। पांच साल बाद उसका तलाक हो गया। इसके बाद पिछले दो साल से वह झुमरी तिलैया शहर के चित्रगुप्त नगर निवासी हर्ष सोनकर के साथ उसके घर पर रह रही थी। हर्ष झुमरी तिलैया में फल की दुकान चलाता है। हर्ष ने घटना की जानकारी पुलिस और आयुषी के परिजनों को दी। हर्ष सोनकर ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि रविवार रात वह आयुषी के साथ था और सुबह 6 बजे अपनी दुकान चला गया। उसी दौरान आयुषी ने उसे कॉल कर कहा कि वह फांसी लगाने जा रही है। यह सुनकर हर्ष तुरंत घर लौटा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आयुषी पंखे से फंदे के सहारे लटक चुकी थी और उसकी मौत हो चुकी थी।

आयुषी की मां का कहना है कि उसके प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। उसने बताया है कि तलाक के बाद वह झुमरी तिलैया के अड्डी बंगला रोड स्थित वृद्धाश्रम में कोऑर्डिनेटर का काम करती थी और झुमरी तिलैया में किराए के मकान में रहती थी।

आयुषी का एक छह साल का बेटा है, जो अपने नाना-नानी के पास रहता है। परिजनों के मुताबिक पिछले कुछ महीनों से जब हमने उससे दोबारा शादी की बात की तो वह राजी हो गई। इसके बाद हमने उसके लिए लड़का तलाशना शुरू कर दिया। हालांकि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आयुषी ने खुद फांसी लगाई या फिर उसकी हत्या कर उसे लटकाया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now