कोडरमा: जिले के एक सरकारी स्कूल में कंप्यूटर शिक्षक पर कक्षा 7 की एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोप सामने आया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने गुस्से में आकर स्कूल पहुंचकर आरोपी शिक्षक को जमकर पीटा। ग्रामीणों ने शिक्षक को दौड़ा-दौड़ाकर मारपीट की, जिसे देखकर आसपास का माहौल तनावपूर्ण हो गया।
सूचना मिलते ही मरकच्चो थाना की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर सुरक्षित स्थान पर ले गई। इसके साथ ही पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
छात्रा के पिता द्वारा लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना का विवरण
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि यह घटना 16 सितंबर की दोपहर 2 बजे की है। उस दिन स्कूल में छुट्टी हो चुकी थी, लेकिन एक छात्रा अपनी कक्षा में अकेली मौजूद थी। जानकारी मिलने पर प्रधानाध्यापक ने कंप्यूटर शिक्षक को छात्रा से हालचाल जानने के लिए भेजा।
शिक्षक ने कहा कि छात्रा की तबीयत ठीक नहीं है, जिसके बाद छात्रा अपने घर चली गई और शिक्षक भी घर लौट गए। अगले दिन विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी के कारण स्कूल बंद था।
18 सितंबर को स्कूल खुलने पर छात्रा ने प्रधानाध्यापक को जानकारी दी कि उस समय उसके पिता बाहर गए हुए थे और वह डरी-सहमी स्थिति में पिता के आने का इंतजार कर रही थी। अगले दिन सुबह छात्रा के पिता ने शिकायत दर्ज कराई कि 16 सितंबर को जब उनकी बच्ची अकेली थी, तब कंप्यूटर शिक्षक ने उसकी तबीयत पूछने के बहाने उसके साथ छेड़छाड़ की।
प्रधानाध्यापक ने भी मरकच्चो थाना में लिखित आवेदन देकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।














