कोडरमा: जिले के सतगांवां थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ। सुबह करीब 4:30 बजे, अंगार मोड़ के पास एक यात्री बस तेज गति के कारण नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें तीन की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस बहुत तेज चल रही थी और जैसे ही वह तीखे मोड़ पर पहुंची, चालक का संतुलन बिगड़ गया। तेज गति के कारण बस अनियंत्रित होकर पलटी, जिससे आसपास अफरातफरी मच गई। हादसे के वक्त यह सागर से रांची जा रही थी और बस का नाम भी सागर बताया जा रहा है।
घायलों को स्थानीय लोग और पुलिस ने संयुक्त प्रयास से तुरंत सतगांवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए कोडरमा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायल यात्रियों में सचिन कुमार, रानी देवी, ब्रह्मदेव यादव, अंकित कुमार, रामस्वरूप यादव, काजल कुमारी, रिया कुमारी, दीपक कुमार, राहुल प्रियदर्शी, राजेश कुमार और ललिता कुमारी शामिल हैं।
इस दुर्घटना में सतगांवां थाना के एसआई अरविंद सिंह भी घायल हुए हैं, जो ट्रेनिंग के लिए बस से कोडरमा जा रहे थे। उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से राहत तथा बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बस की रफ्तार सामान्य से काफी ज्यादा थी और चालक ने अंगार मोड़ जैसे खतरनाक स्थान पर गति कम नहीं की, इसीलिए यह दर्दनाक हादसा हुआ।
घायलों का इलाज कोडरमा सदर अस्पताल में जारी है, जबकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके और ऐसे हादसों से बचा जा सके।














