---Advertisement---

कोडरमा: विवाहिता का शव फंदे से झूलता मिला! मामला संदिग्ध,पहले भी जहर देकर मारने,मायके का आरोप

On: April 16, 2025 2:58 PM
---Advertisement---

कोडरमा:नवलशाही थाना क्षेत्र के डोमचांच के बिगहा गांव से एक सनसनीखेज खबर आ रही है। जहां दो बच्चों की मां फंदे से झूलते हुए संदिग्ध हालत में मिली है। इस बात की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डेड बॉडी को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मृतका का नाम ललिता देवी बताया जा रहा है। मायके वालों ने उसके ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाया है। मायके वालों के मुताबिक ललिता ने साल 2011 में लव मैरिज की थी। शादी के कुछ रोज तक तो सबकुछ ठीक-ठाक चला, फिर उसे रुलाने-सताने और टॉर्चर करने का दौर शुरू हो गया। इल्जाम है कि करीब 30 साल की ललिता देवी को साल 2016 में जहर देकर मारने की कोशिश की गयी थी। उस वक्त मायके वालों ने तत्काल उसे सदर अस्पताल में भर्ती करा उसकी जिंदगी बचा ली थी। इसके कुछ साल बाद एक बार फिर उसे जहर देकर मारने का प्रयास किया गया। इस बार भी उसकी किस्मत ने साथ दिया और वह बच गयी। पर अब उसे गला घोंटकर मार दिया गया और फंदे पर बॉडी लटका उसे आत्महत्या दर्शाने की कोशिश की गयी है। मायके वालों ने बताया कि ललिता दो बच्चों की मां थी। 12 साल की बेटी और नौ साल का बेटा है।

बहरहाल यह हत्या है या आत्महत्या, पुलिस हर एंगल से तफ्तीश कर रही है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now