---Advertisement---

कोडरमा: रेप पीड़िता ने लगाई फांसी, मौत; आरोपी फरार

On: June 12, 2025 2:02 AM
---Advertisement---

कोडरमा: जिले में एक नाबालिग बलात्कार पीड़िता की इलाज के दौरान मौत हो गई। पीड़िता ने अपमान और सदमे में फांसी लगाई थी। आरोपी छोटेलाल पांडेय फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। मामला चंदवारा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, नाबालिग 31 मई को सुबह 7 बजे अचानक गायब हो गई थी। दो दिन बाद 2 जून को रात 8 बजे वह एक पुल के पास मिली। वह डरी और सहमी हुई थी। अगले दिन नाबालिग ने अपनी चाची को बताया कि आरोपी छोटेलाल पांडेय उसे बहला-फुसलाकर पुल की ओर ले गया था। वहां जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ रेप किया। इसके बाद आरोपी ने उसे बेसुध हालत में छोड़ दिया। इसी बीच, 3 जून को पीड़िता ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। परिजनों ने देखा तो फौरन फंदे से उतार उसे कोडरमा सदर अस्पताल ले गए। फिर हजारीबाग और वहां से रिम्स, रांची रेफर किया गया। 10 जून की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बुधवार को मृतका का शव उसके गांव पहुंचा तो हर किसी की आंखें नम हो उठीं।

पीड़िता इंटरमीडिएट की छात्रा थी। उसके पिता दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now