---Advertisement---

कोडरमा: ट्रेन पकड़ने लगाई दौड़, धड़ाम से प्लेटफॉर्म पर गिरा और हो गई मौत

On: December 23, 2025 2:05 PM
---Advertisement---

कोडरमा: कोडरमा जंक्शन पर मंगलवार को एक बेहद हृदय विदारक घटना सामने आई, जिसने स्टेशन परिसर में मौजूद लोगों को झकझोर कर रख दिया। ट्रेन में चढ़ने की जल्दबाजी के दौरान अचानक कार्डियक अरेस्ट आ जाने से एक यात्री की मौके पर ही तबीयत बिगड़ गई और बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई।


मृतक की पहचान मरकच्चो प्रखंड कार्यालय में लिपिक के पद पर कार्यरत पंकज कुमार के रूप में हुई है। पंकज कुमार अपनी नियमित ड्यूटी पूरी करने के बाद अपनी पत्नी से मिलने के लिए ट्रेन से गयाजी जाने वाले थे। इसी उद्देश्य से वह कोडरमा रेलवे स्टेशन पहुंचे थे।


बताया जा रहा है कि जैसे ही प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के आगमन की घोषणा हुई, पंकज कुमार ट्रेन पकड़ने के लिए हड़बड़ी में प्लेटफॉर्म पर दौड़ पड़े। दौड़ते समय अचानक संतुलन बिगड़ गया। वे प्लेटफॉर्म पर गिर पड़े। यह दृश्य देखकर आसपास मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ यात्रियों ने तत्काल उन्हें संभालने और होश में लाने का प्रयास किया।


घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान भी मौके पर पहुंचे। यात्रियों और आरपीएफ के सहयोग से पंकज कुमार को आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण हृदय गति रुकना यानी सडन कार्डियक अरेस्ट बताया है।


इस अचानक हुई घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, उनके सहकर्मियों और परिचितों ने गहरा शोक व्यक्त किया। सहकर्मियों का कहना है कि पंकज कुमार पूरी तरह स्वस्थ जीवन जी रहे थे और उन्हें किसी गंभीर बीमारी की कोई जानकारी नहीं थी। ऐसे में इस तरह की अचानक मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।


घटना के बाद कुछ समय तक स्टेशन परिसर में दहशत और शोक का माहौल बना रहा। रेलवे प्रशासन की ओर से मामले की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

झारखंड: ब्लैकमेलिंग से परेशान छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, मोबाइल में मिला युवक का मैसेज; लिखा- वीडियो वायरल कर दूंगा

कोडरमा: कफ सिरप पीने से डेढ़ साल की बच्ची की मौत, सिविल सर्जन ने दिए जांच के आदेश

झारखंड: वाटरफॉल घूमने गए नाबालिग छात्र-छात्रा को डराकर जबरन बनवाया शारीरिक संबंध, वीडियो बनाया; फिर वायरल करने की धमकी देकर वसूले रूपए

कोडरमा: ग्रिजली विद्यालय में स्टीम बॉयलर फटा, 5 कर्मचारी झुलसे; 2 की हालत गंभीर

जम्मू-कश्मीर में ‌आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुआ झारखंड का लाल, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

कोडरमा: शराब तस्करों को पकड़ने गई उत्पाद विभाग की टीम पर जानलेवा हमला, पुलिसकर्मियों से मारपीट, वर्दी फाड़ी