कोडरमा: जिले में एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा हुआ है। तिलैया डैम ओपी क्षेत्र के विरसोडीह पंचायत अंतर्गत जमकट्टी गांव में बुधवार को पुलिस ने 30 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में उसकी पत्नी, प्रेमी और चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान हड़ाही पंचायत के चमगुदो खुर्द निवासी गोवर्धन साव उर्फ मोदी साव के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि युवक की हत्या पत्थर से कुचलकर की गई थी। घटना के बाद सुबह ही उसका शव सिंगारडीह खेल मैदान से बरामद किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छानबीन शुरू की और कुछ ही घंटों में हत्या की गुत्थी सुलझा ली। जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी और चचेरे भाई के साथ मिलकर पत्नी ने हत्या की साजिश रची थी।
फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
कोडरमा: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल पति की कराई हत्या, तीन गिरफ्तार

