---Advertisement---

कोडरमा: खेत में काम कर रहे पिता-पुत्री की वज्रपात से मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

On: July 16, 2025 3:59 PM
---Advertisement---

कोडरमा: जिले में बुधवार को डोमचांच के घरबरियाबर गांव में वज्रपात की घटना में खेत में काम कर रहे पिता और पुत्री की वज्रपात से मौत हो गई। मृतकों की पहचान 40 वर्षीय बासुदेव साव और उनकी 15 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी के रूप में हुई है। जबकि उनकी पत्नी सहित एक अन्य महिला झुलस गए।

बासुदेव साव अपनी पत्नी और बेटी के साथ खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। इसी बीच तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे बचने के लिए बासुदेव और खुशी छाता खोलकर उसके नीचे बैठ गए। उसी समय तेज गर्जना के साथ बिजली कड़की और वज्रपात हुआ। वज्रपात से दोनों बुरी तरह झुलस गए। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत कोडरमा सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। फिलहाल शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया चल रही है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक को मुआवजा देने की मांग की है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now