सिमडेगा: कोलेबिरा पुलिस के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, जो कोलेबिरा थाना परिसर से होते हुए रण बहादुर सिंह चौक मुख्य पथ होकर देवी गुड़ी चौक तक आई। पुलिस के जवानों के द्वारा ‘पहले मतदान फिर जलपान हम सब मिलकर करेंगे मतदान तब बनेगा हमारा राज्य महान’ इस नारे के साथ मतदाताओं को जागरूक किया। साथ ही कोलेबिरा थाना प्रभारी के द्वारा मतदान के विषय में बहुमूल्य जानकारी दी गई और शत प्रतिशत मत दान करने की भी अपील की है।